डेस्क: भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में मोदी सरकार ने कोरोना से बचाव का एक देसी तरीका लोगों को बताया है. जिसकी जानकारी आयुष मंत्रालय के ‘हॉलिस्टिक हेल्थ और वेल बीइंग’ सलाह में दी गई है.
मंत्रालय ने कोरोना से बचाव के लिए कुछ आयुर्वेदिक तरीकों और सलाह की जानकारी दी है. जिन्हें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, वैक्सीनेशन आदि कदमों के साथ अपनाया जा सकता है. इसी सलाह में कुछ खास चीजों से घर में धुआं करने की सलाह भी दी गई है. आइए, कोरोना से बचने के इस आयुर्वेदिक तरीके (Ayurvedic tips to prevent Covid-19) के बारे में जानते हैं.
कोविड-19 से बचने के लिए घर में करें धूपना
आयुष मंत्रालय कोरोना से बचने के अन्य तरीकों के खंड में घर में धूपना यानी धुआं करने की सलाह भी देता है. लेकिन उसके लिए वह एंटीमाइक्रोबियल गुण वाली चीजों का इस्तेमाल करने की सलाह देता है. जैसे- नीम और सरसों के पत्तों का धुआं करना, लोबान का धुआं करना, कपूर या घी का धुआं करना, आदि. इसके अलावा, आयुष मंत्रालय कोरोना से बचने के लिए घर में अपराजिता धूप चूर्ण से धूपना करने की सलाह भी देता है.
इम्युनिटी बढ़ाने के तरीके : आयुष मंत्रालय ने शरीर की इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक तरीकों के बारे में भी जानकारी दी है. जैसे-
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved