img-fluid

हिडन कैफे में धुएं के उड़ रहे थे छल्ले

February 20, 2022

  • गोरखपुर पुलिस की कार्रवाई, दो हुक्का सेट जप्त

जबलपुर। गोरखपुर क्षेत्रातंर्गत हिडिन कैफे में हुक्के से धुएं के उड़ते छल्लों के बीच पुलिस ने दबिश दी, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से दो हुक्का सेट, दो फ्लेवर सहित अन्य सामग्री जप्त करते हुए कैफे संचालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गोरखपुर बाजार हिडिन कैफे में अवैध तरीके से हुक्का पिलाया जा रहा है। सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार हिडिन कैफे में दबिश दी गई। जहंा अंदर कुछ लड़के हुक्का पी रहे थे और धुअंा छोड़ रहे थे। जिससे आस पास बैठे ग्राहकों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी एवं संक्रामक बीमारी फैलने की पूर्ण आशंका उत्तपन हो रही थी, पुलिस को देखकर हुक्का पी रहे लड़के दरवाजे से भाग गये। कैफे संचालक से नाम पता पूछने पर जिसने अपना नाम गुन्तास सिंह पाल उम्र 33 वर्ष निवासी अवतार काम्पलेक्स गोरखपुर का रहने वाला बताया। जिसके कब्जे से 2 हुक्का सेट एवं 2 फ्लेवर के पैकेट फुमारी तम्बाकू के जप्त करते हुये कै फे संचालक के विरूद्ध धारा 269 भादवि एवं 20(2) तम्बाकू अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

Share:

तेंदूआ का शिकार करने वाला शिकारी पकड़ाया

Sun Feb 20 , 2022
पीएम रिपोर्ट का अब भी इंतजार जबलपुर। वन परिक्षेत्र सिहोरा अंतर्गत मझौली के इंद्राना में विगत दिनों हुई 8 वर्षीय तेंदुए की मौत का मामला सुलझ चुका है। वन विभाग ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। लेकिन अभी भी पीएम रिपोर्ट का इंतजार हैं। पीएम रिपोर्ट में देरी के कारण अब रिपोर्ट सोमवार को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved