इन्दौर। इंदौर-मुंबई हाईवे के जानलेवा ब्लैक स्पॉट गणपति घाट (बाकानेर घाट) पर परसों हुए भीषण सड़क हादसे के बाद सड़क पर जले कई वाहनों को वहां से नहीं हटाया गया है और उनमें से अभी भी धुआं निकल रहा है। इस बीच कल से आज सुबह तक सड़क के दोनों तरफ पांच किलोमीटर तक सैकड़ों वाहन फंसे है> आज सुबह तक यही स्थिति बनी हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार इस मार्ग पर अब तक सैकड़ों हादसे हो चुके हैं और कई की जान जा चुकी है। इतनी खतरनाक स्थिति के बाद भी अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस घाट पर परसों उद्योगपति राकेश साहनी के अलावा एजाज मोहम्मद और नितिन जाट की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। यहां 6 वाहन आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हुए थे और उनमें आग लग गई थी। कल सुबह से इस मार्ग पर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। महाराष्ट्र की ओर से आने वाले और इंदौर की ओर से जाने वाले हजारों वाहन रेंगते हुए निकल रहे हैं। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घाट पर हादसे के बाद जो वाहन जले थे उनमें से 5-6 वाहन बीच सड़क पर पड़े हैं। उनमें से धुआं निकल रहा है। पुलिस प्रशासन ने उन्हें वहां से नहीं हटाया। इस कारण भी यातायात बाधित हो रहा है और जाम की स्थिति बनी हुई है। आज सुबह जरूर ट्रैफिक पुलिस के कुछ जवान वहां यातायात बहाल करने के लिए पहुंचे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved