- पुलिस बोली साधारण मारपीट हुई, फरियादी ने नहीं दर्ज कराई एफआईआर
भोपाल। सूखी सेवनिया थाना इलाका स्थित बायपास में बने कोल डिपो के सामने गुरुवार की देर रात 12 बजे बाइक सवार तीन युवकों ने मारपीट करने के बाद में लूट कर ली। आरोपियों ने फरियादी के सिर में पत्थर मारा, उनकी जेब में रखी नकदी छीन ली और बाइक की चाबी छीनकर फरार हो गए। वहीं पुलिस का कहना है कि फरियादी के साथ साधारण मारपीट हुई। उन्होंने स्वयं प्रकरण दर्ज कराने से इनकार कर दिया था। मामले की जानकारी मिलने पर एफआरवी मौके पर पहुंच गई थी।
ग्राम आमोनी सूखी सेवनिया के निवासी गौतम यादव के अनुसार अनुसार सूखी सेवनिया के स्टेशन प्रबंधक गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात ड्यूटी पूरी करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। तभी कोल डिपो के पास में उन्हें बाइक सवार तीन युवकों ने रोक लिया। आरोपियों में से एक ने उनके सिर में पत्थर मार दिया। अन्य दो ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद में फरियादी की जेब में रखी नकदी छीन ली और जान से मारने की धमकी देने के बाद बाइक का प्लग निकाल दिया। इतना ही नहीं आरोपी उनकी बाइक की चाबी छीनकर फरार हो गए। घबराया फरियादी मदद के इंतेजार में खड़ा था तभी गौतम ने उनकी मदद की और बाइक में लात लगाकर बायपास चौराहा तक छोड़ा। इसी बीच उन्होंने बताया कि वह सूखी सेवनिया स्टेशन के प्रबंधक हैं। रास्तें में उनके साथ मारपीट कर लूट की गई है। गौतम के ही कहने पर घबराए फरियादी ने डायल 100 को कॉल किया और मदद मांगी। इसके बाद में गौतम घर के लिए रवाना हो गए। वहीं सूखी सेवनिया थाने के एसआई रिंकू जाटव ने बताया कि फरियादी का नाम उन्हें याद नहीं है। घटना की जानकारी एफआरवी पर मिली थी। एफआरवी स्टॉफ मौके पर पहुंचा था। जहां फरियादी ने बताया कि उनका किसी से विवाद हुआ था। आरोपी उन्हें मारपीट कर फरार हो गए। पुलिस टीम घटना स्थल पर भी पहुंची थी, जहां कोई संदिग्ध नहीं मिला। पीडि़त ने प्रकरण दर्ज कराने से इनकार कर दिया था। एसआई ने बताया कि उन्हें स्टेशन प्रबंधक का नाम याद नहीं है। संभव: उनका नाम तरुण गुप्ता था।