इन दिनों फेस्टिवल सीजन में ऑनलाइन हो या ऑफलाइन सेल ही सेल है। स्मार्टफोन हर व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन इसे खरीदते समय इसके लुक पर ही नहीं इसके बारे में पूरी जानकारी भी होना चाहिए। आपकी जरूरत के हिसाब से इसे खरीदना चाहिए। स्मार्टफोन खरीदते समय उसकी कीमत के अलावा कैमरा, बैटरी, प्रोसेसर और डिस्प्ले के बारे में अच्छी तरह रिसर्च करें।
सबसे जरूरी है कैमरे पर क्वालिटी
आजकल स्मार्टफोन का सबसे ज्यादा यूज कॉल और वॉट्सएप के अलावा फोटो खींचने में होता है ऐसे में ऐसा स्मार्टफोन खरीदें जिसमें आपको शानदार कैमरा क्वालिटी मिले। अच्छे कैमरे वाले स्मार्टफोन हर बजट सेगमेंट में मिल जाएंगे, लेकिन अच्छे फोटो क्लिक करने के लिए आपको फोन के कैमरे की डिटेलिंग पर जाना होगा। ऐसा फोन खरीदें जिसके कैमरे में मेगापिक्सल ज्यादा हों, साथ कैमरे का अपर्चर, आईएसओ लेवल और ऑटोफोकस जैसे फीचर भी जरूर देखें।
बड़े स्क्रीन के डिस्प्ले का है चलन
इन दिनों स्मार्टफोन का डिस्प्ले काफी नोटिस करने वाला होता है। स्मार्टफोन में अच्छी एचडी और बिग स्क्रीन का ट्रेंड है और खासतौर पर वीडियो और गेमिंग के लिए बड़ी डिस्प्ले और हाई रेजोल्यूशन जरूरी है। ऐसे में जब आप नया स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो उसके डिस्प्ले को नजरअंदाज न करें। आजकल एलसीडी स्क्रीन के मुकाबले एमोलेड डिस्प्ले ज्यादा चलन में है।
स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर भी हो फास्ट
फोन तो सभी चलते है, लेकिन जो कुछ ही दिनों बाद हैंग न हो वहीं अच्छा फोन होता है। उसके लिए प्रोसेसर एक तरह से स्मार्टफोन का सॉफ्टवेयर है। जितना नया और एडवांस प्रोसेसर होगा आपका फोन उतना ही फास्ट चलेगा और कई बार ज्यादा ऐप खोलने पर भी फोन हैंग नहीं होगा। इसीलिये फोन खरीदते टाइम उसके प्रोसेसर पर ध्यान दें। अगर आपको फोन पर गेमिंग का शौक है तो उसके लिए भी सबसे जरूरी है कि प्रोसेसर फास्ट हो।
कम कीमत में अच्छा फोन खरीदने की कोशिश करें
हर कोई चाहता है कि कम कीमत में अच्छा फोन मिल जाए और इसी टर्म को वैल्यू फॉर मनी कहते हैं। इसलिए आप जब भी नया फोन खरीदें ये जरूर कैल्कुलेट करें कि वो फोन उस कीमत के हिसाब से ठीक है या महंगा है। कई बार कम कीमत में अच्छे फीचर्स मिल जाते हैं और कई बार ब्रैंड की वजह से उन्ही फीचर्स वाले कुछ फोन महंगे आते हैं।
अच्छी बैटरी होना जरूरी
स्मार्टफोन में अच्छी बैटरी होना भी बेहद जरूरी है। आजकल स्मार्टफोन का यूज दिनभर यूट्टूब देखने, वीडियो देखने या वीडियो कॉल और मैसेज करने में होता है। कई लोग तो अपना फोन पूरे 24 घंटे ऑन रखते हैं ऐसे में स्मार्टफोन में बैटरी बहुत जल्दी डिस्चार्ज होती है। फोन खरीदने के टाइम बैटरी फैक्टर पर ध्यान दें और पावरफुल बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदें जिससे फोन को बहुत जल्दी जल्दी चार्ज करने की जरूरत ना पड़े।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved