स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मोटोरोला अपने स्मार्टफोन Moto G 5G और Moto G9 Power को भारत में जल्द ही लांच कर सकती है । इन दोनों स्मार्टफोन को इस माह की शुरुआत में यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया गया था। हालांकि भारत में दोनों फोन की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नही किया गया है। Lenovo ओन्ड कंपनी Moto G 5G और Moto G9 Power को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नही मिली हैं ।
Moto G 5G की संभावित कीमत
Moto G 5G को बीते 6 नवंबर को युरोप में लॉन्च किया गया था। इसके 4GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 299.99 (करीब 26,300 रुपये) है। वही Moto G9 Power का 4GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट EUR 199 (करीब 17,500 रुपये) में आएगा।
Moto G 5G स्पेसिफिकेशन्स
Moto G 5G के खास स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Moto G 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 10 पर काम करेगा। फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। फोन में Qualcomm Snapdragon 750G SoC का सपोर्ट दिया गया है। Moto G 5G में इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 64GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन को मेमोरी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। फोन में 5,000mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है, जो 20W टर्बोचार्ज्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा ।
Moto G 5G कैमरा फीचर्स:
Moto G 5G के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48MP होगा, जो f/1.7 अपर्चर के साथ आएगा। इसके अलावा 8MP सेकेंड्री वाइड एंगल कैमरा f/2.2 लेस और 118 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू वाला होगा। साथ ही 2MP माइक्रो सेंसर के साथ f/2.4 अपर्चर का सपोर्ट मिलेगा। Moto G 5G के फ्रंट पैनल पर 16MP का कैमरा दिया गया है
Moto G9 Power स्पेसिफिकेशन्स
Moto G9 Power एंड्राइड 10 पर काम करेगी। फोन में 6.8-inch HD+ का सपोर्ट दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 720×1,640 पिक्सल होगा। फोन में Qualcomm Snapdragon 662 SoC का सपोर्ट मिलेगा। फोन 4GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा।। फोन 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आएगा। फोन के स्पेस को मेमोरी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाय जा सकेगा. Moto G9 Power में पावरबैकअप के लिए 6,000mAh का सपोर्ट दिया गया है। ठइसे 20W फास्ट चार्ज की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। फोन का वजन 221 ग्राम होगा, जबकि थिकनेस 9.66mm होगा।
Moto G9 Power कैमरा फीचर्स:
Moto G9 Power में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी लेंस 64MP का होगा। इसका अपर्चर f/1.79 होगा। इसके अलावा 2MP मैक्रो सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर का सपोर्ट मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 16MP का सपोर्ट दिया गया है
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved