img-fluid

स्मार्टफोन कंपनी Oppo भारत में लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक कार, जानें कब उतारेगी पहली EV

November 23, 2021

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ ऑटोमोटिव स्पेस में एंट्री करने की योजना बना रहे हैं। इससे पारंपरिक कार कंपनियों के खिलाफ एक स्तर पर मोर्चा खुल रहा है। मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी Oppo (ओप्पो) इस आकर्षक सेगमेंट को छोड़ दे इसकी संभावना नहीं है। कंपनी कथित तौर पर भारत के लिए एक इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है जिसे साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।

रिपोर्ट के हवाले से जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्रोत से मिली जानकारी के आधार पर, BBK इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड जैसे OPPO, Realme और OnePlus इस समय भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को विकसित करने और लाने की योजना बना रहे हैं। साल 2024 की शुरुआत में संभावित लॉन्च के साथ पहली इलेक्ट्रिक कार ओप्पो की हो सकती है। हालांकि, यहां यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि इन ब्रांडों ने अभी तक अपनी ईवी के किसी भी डिटेल्स या ऐसी योजनाएं वास्तव में चल रही हैं, इसकी पुष्टि नहीं की है।


इस सेगमेंट में मांग ज्यादा
लेकिन अगर स्मार्टफोन निर्माता वास्तव में ईवी स्पेस में एंट्री करते हैं तो यह एक आश्चर्य की बात नहीं है। भारत का ईवी स्पेस अभी शुरुआती चरण में है, लेकिन कई लोग इस विशाल क्षमता और बाजार को पहचानते हैं, जहां कारोबार की असीम संभावनाएं हैं। सबसे ज्यादा मांग इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर स्पेस से आ रही है, और इसके जारी रहने की संभावना है।

कई कंपनियां ईवी स्पेस में कूदीं
कई स्टार्ट-अप कंपनियां टू-व्हीलर ईवी स्पेस में स्थापित खिलाड़ियों के लिए चुनौती पेश कर रही हैं। और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी की संभावित एंट्री से बाजार में कॉम्पीटिशन तेज हो जाएगा। वैश्विक स्तर पर, Apple, Google, Huawei और Xiaomi जैसी कंपनियां अपने खुद के इलेक्ट्रिक वाहन विकसित करने के विभिन्न चरणों में हैं। यहां तक कि एके-47 राइफल बनाने वाली Kalashnikov (श्रकलाश्निकोव) भी कथित तौर पर एक इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही है।

भारत की भूमिका
जबकि टेस्ला की वैश्विक ईवी बाजार में एक बड़ी बढ़त है, अन्य लोग भी पकड़ बनाने की कोशिश में हैं। चीन दुनिया का सबसे बड़ा ईवी बाजार है, ऐसे में आने वाले महीनों और वर्षों में दुनिया की आबादी बैटरी पावर को किस तरह अपनाती है, इसमें भारत की भी भूमिका हो सकती है।

Share:

शहर में वैक्सीनेशन में दो वार्ड नंबर 1

Tue Nov 23 , 2021
दो नंबर विधानसभा का 25 नंबर तो तीन नंबर का 57 नंबर अव्वल इंदौर। शहर में वैक्सीनेशन (Vaccination) में दो वार्ड अव्वल आए हैं। इनमें से एक वार्ड तो दो नंबर का 25 नंबर वार्ड है तो दूसरा तीन नंबर विधानसभा का 57 नंबर वार्ड हैं। अधिकारिक तौर पर दोनों वार्ड को नंबर वन (Number […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved