• img-fluid

    अब पेशाब से भी चार्ज हो सकता है स्मार्ट फोन, ब्रिटेन के साइंटिस्ट्स ने खोजा तरीका

  • February 18, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। एक दिन में न जाने कितनी बार हम बाथरूम (bathroom) जाकर अपना मल-मूत्र (Urine) निकाल आते हैं. क्या आपने कभी यह सोचा है कि आपके शरीर से निकलने वाला वेस्ट यानी पेशाब (Urine) भी किसी काम का हो सकता है? अगर आपका जवाब ना में है तो हम आपको बता दें कि टेक्नोलॉजी या साइंस (technology or science) बहुत आगे जा चुकी है. इतनी आगे कि अब पेशाब और पोट्टी से बिजली (Electricity ) बनाना शुरू कर दिया गया है. इस बिजली को लेकर कहा गया है कि ये मोबाइल या लैपटॉप चार्जिंग (mobile or laptop charging) के लिए काफी होगी. अब सवाल है कि ये बिजली बनेगी कैसे? आइए इसका जवाब जानते हैं।


    पेशाब को बिजली में बदलना
    आपके शरीर के वेस्ट यानी पेशाब को बिजली में बदलने के लिए में ब्रिटेन में जमकर काम चल रहा है. ब्रिटेन में साइंटिस्ट्स की टीम लगातार इस काम को मुमकिन करने के लिए एक्सपेरिमेंट कर रही है. खबरों की मानें तो कई साइंटिस्ट को तो इस काम में काफी हद तक सफलता भी हाथ लगी है. साइंटिस्ट्स के अनुसार, अगर बॉडी वेस्ट से बिजली बनती है तो भविष्य के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं होगा, क्योंकि इंसान का मल-मूत्र कभी न खत्म होने वाला स्त्रोत है।

    पेशाब की बिजली से मोबाइल चार्ज?
    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अबतक वैज्ञानिक पेशाब के जरिए इतनी बिजली पैदा कर चुके हैं जिससे एक छोटा मोबाइल चार्ज हो सकता है. दरअसल, बिजली पैदा करने के प्रोसेस को पूरा करने के लिए ‘माइक्रोबायल फ्यूल सेल’ का इस्तेमाल होता है. यह एक एनर्जी कन्वर्टर है. इसके लिए पेशाब में कुछ बैक्टीरिया भी मिलाए जाते हैं. ब्रिस्टल रोबोटिक्स लेबोरेटरी के साइंटिस्ट्स ने यह भी कहा है कि पेशाब से बनी बिजली फ्री ऑफ कॉस्ट होगी. साइंटिस्ट्स के अनुसार, इस टेक्नोलॉजी के सफल होने पर इसका इस्तेमाल बाथरूम में भी किया जा सकेगा. इससे शॉवर्स, लाइटिंग, रेजर्स और स्मार्टोहाइंस को चार्ज करने जितनी बिजली आसानी से पैदा हो जाएगी।

    Share:

    दक्षिण अफ्रीका से भारत पहुंचे 12 चीते, विमान C-17 ग्लोब मास्टर से लाए गए ग्वालियर

    Sat Feb 18 , 2023
    श्योपुर (Sheopur)। वायु सेना के विशेष विमान C-17 ग्लोब मास्टर (Air Force Special Aircraft C-17 Globe Master) से 12 चीतों को भारत (12 cheetahs brought India) लाया गया. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से सुबह 10 बजे चीते भारत की धरती पर उतर गए हैं. इन्हें ग्वालियर के एयरफोर्स बेस पर उतारा गया. इन चीतों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved