img-fluid

Smart Meters के बाद प्रीपेड मीटर लगेंगे

March 21, 2022

  • कागज के बिल के स्थान पर एसएमएस से भेजे जाएँगे बिजली के बिल

उज्जैन। अभी उज्जैन में भले ही स्मार्ट मीटर पूरी तरह नहीं लगे हैं लेकिन सरकार ने आने वाले दिनों में प्रीपेड मीटर और कागज के बिल समाप्त करने की योजना बना ली है। आने वाले दिनों में स्मार्ट मीटर में ही प्रीपेड वाउचर की सुविधा शुरू हो जाएगी। वर्तमान में जो स्मार्ट मीटर लगे हैं उनमें एक तकनीक पहले से ही है। जैसे ही आप ने वर्तमान बिजली का बिल नहीं भरा तो आपकी लाइट एक तिथि के बाद बंद हो जाएगी और 200 रुपए पेनल्टी चुकाकर और बिल भर कर ही फिर से लाइट जुड़वाई जा सकती है लेकिन आने वाले दिनों में इन स्मार्ट मीटर में एक सुविधा और शुरू होगी, इसमें वाउचर सुविधा शुरू होगी जिसमें आप एडवांस पैसे भरकर विद्युत मंडल से पहले खरीद सकते हैं। यह वाउचर जैसे ही खत्म होंगे आपकी बिजली तत्काल बंद हो जाएगी।


विद्युत मंडल द्वारा कागज के जो बिल दिए जाते हैं उस पर भी लाखों रुपया खर्च होता है। इस खर्च को बचाने के लिए विद्युत मंडल आने वाले दिनों में उपभोक्ता के मोबाइल फोन पर एसएमएस के माध्यम से बिजली के बिल भेजेगा और उसे डिजिटल ही जमा करने की व्यवस्था भी की जाएगी। इसकी योजना बन चुकी है। प्रदेश के उज्जैन सहित 15 शहरों में छोटे जोन क्षेत्रों में यह व्यवस्था पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू की जाएगी और सफल होने पर पूरे शहर में यह लागू हो जाएगी। हालांकि इस संबंध में जब उज्जैन के अधिकारियों से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा इंदौर से योजना बनी लेकिन उज्जैन में अभी इस पर कोई बातचीत नहीं हुई है। आने वाले दिनों में अधिकारियों की ओर से निर्देश आने पर इसकी तैयारी की जाएगी।

Share:

सौर ऊर्जा से रोज हो रहा हजारों यूनिट बिजली का उत्पादन

Mon Mar 21 , 2022
छतों पर सोलर सिस्टम लगवाकर बिजली बनाने वालों लोगों की संख्या बढऩे लगी जिले में औसतन सूरज की रोशनी से 28 हजार यूनिट से ज्यादा बिजली बनाई जा रही उज्जैन। इंदौर, देवास, पीथमपुर, रतलाम, शाजापुर, आगर-मालवा के साथ-साथ अब उज्जैन जिले में भी शहरी तथा ग्रामीण इलाकों में छतों पर सोलर सिस्टम लगाकर सौर ऊर्जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved