• img-fluid

    स्मार्ट मीटर भी कर रहे गलतियाँ.. आज से दो दिन सुधार

  • October 09, 2021

    • जहाँ नए मीटर लगाए गए वहाँ भी आ रहे एवरेज बिल-खपत से ज्यादा यूनिट के बिल भेजे

    उज्जैन। बिजली विभाग ने दावा किया था कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को पुराने मीटरों की तरह एवरेज बिल से भी छुटकारा मिल जाएगा। हाल ही में कई लोगों को स्मार्ट मीटर लगाने के बावजूद एवरेज बिल तथा खपत से ज्यादा यूनिट के बिल मिले हैं जिनका दो दिन तक सुधार किया जाएगा। विद्युत वितरण कंपनी पिछले एक साल से शहर के सवा लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं के यहाँ पुराने मीटर के स्थान बिजली के नए स्मार्ट मीटर लगा रही है। हालांकि अभी तक स्मार्ट मीटर लगाने का काम 25 फीसदी भी पूरा नहीं हुआ है लेकिन जिन उपभोक्ताओं के यहाँ नए मीटर लग गए हैं, वहाँ अभी भी पुराने मीटरों की तरह कई लोगों को एवरेज बिल तथा पूरे महीने खपत हुई यूनिट से अधिक खपत के बिल थमाए जा रहे हैं। इससे परेशान लोगों ने पिछले दिनों उच्च शिक्षा मंत्री से भी शिकायत की थी। मंत्री ने इसे गंभीरता से लिया था और उन्होंने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के स्मार्ट मीटर लगवा चुके ऐसे उपभोक्ताओं के बिलों में सुधार करने के लिए शिविर लगाने का अधिकारियों से कहा था।



    हालांकि उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भी कई जगह स्मार्ट मीटर लग गए हैं और वहाँ भी कई लोगों को पुराने ढर्रे पर ही मनमाने बिल थमाए जा रहे हैं। जब स्मार्ट मीटर कंपनी ने लगाना शुरु किए थे तो दावा किया गया था कि नए मीटर लगने के बाद लोगों को हर महीने मीटर रीडिंग के लिए बिजली कंपनी के मीटर रीडर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। स्मार्ट मीटर में लगे नए सिस्टम के जरिये उपभोक्ता अपनी रोजाना बिजली की खपत मीटर में देख सकेंगे और यही खपत विद्युत मंडल के कंट्रोल रूम पर भी सीधे दर्ज हो जाएगी। इससे न तो एवरेज बिल का झंझट रहेगा और न ही समय पर मीटर रीडिंग नहीं होने तथा बिल नहीं पहुँचने की शिकायतें भी दूर हो जाएँगी। शहर में अभी 20 फीसदी के आसपास उपभोक्ताओं के यहाँ बिजली कंपनी यह नए मीटर लगा पाई है लेकिन इनमें से भी अधिकांश उपभोक्ताओं को एवरेज बिल और खपत से ज्यादा यूनिट के बिल मिलना बंद नहीं हुए हैं। इस समस्या के निदान के लिए आज विद्युत वितरण कंपनी ने कियोस्क झोन व मक्सी रोड झोन पर सुबह 11 से 2 बजे तक इस तरह के बिलों में सुधार का शिविर लगाया है, वहीं कल सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक महानंदा व महाश्वेतानगर झोन कार्यालयों में भी शिविर लगाए जाएँगे। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए इस तरह के शिविर की बिजली विभाग ने अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की है।

    Share:

    उज्जैन में बँट गया 30 हजार मैट्रिक टन मुफ्त अनाज

    Sat Oct 9 , 2021
    कोरोना के बाद के 6 महीने में राशन दुकानों से 2 लाख 40 हजार परिवारों को प्रतिमाह दिया गया उज्जैन। कोरोना के लॉकडाउन में गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई थी और उनके पास दो जून की रोटी के पैसे भी नहीं थे। ऐसे में सरकार ने नि:शुल्क अनाज देने की योजना चलाई। इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved