img-fluid

चतुर नेताओं ने ग्रामीण जनता को लुभाने के लिए धार्मिक भजन शुरू किए

June 22, 2022

  • ग्रामीण क्षेत्रों में भजनों पर हो रहा है लाऊड स्पीकर प्रचार

उज्जैन। पावन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है, हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा राम है, इस तरह के भजन कभी राजनैतिक दल के मंचों से नहीं बजते लेकिन वोट लेना है तो ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत के चुनावों में इन्हें ही बजाया जा रहा है। आमतौर पर राजनैतिक दलों के मंचों पर आसीन नेता विरोधी दल के बारे में आरोप-प्रत्यारोप लगाने से लेकर घपले घोटालों की फेहरिस्त बाँचते नजर आते हैं। भाजपा हो या कांग्रेस सभी के मंचों पर आम दिनों में विपक्ष की आलोचना के अलावा किसी अन्य विषय पर वक्ता उद्बोधन नहीं देते। इसके अलावा स्वयं की घोषणाएँ और अगर उन पर कुछ काम हुआ हो तो उन्हें मंच से लोगों को गिनाकर वोट भुनाने में भी आम दिनों में नेता पीछे नहीं रहते लेकिन जब से पंचायत चुनाव के लिए जिले में प्रचार-प्रसार शुरु हुआ है तब से राजनैतिक मंचों पर लगे भोंगों से विपक्ष पर आरोप और लुभावनों दावों के साथ-साथ अब शातिर नेताओं ने ग्रामीण मतदाताओं को लुभाने के लिए धार्मिक भजनों का आसरा लेना भी शुरु कर दिया है। जिस क्षेत्र में हिन्दू समुदाय के मतदाता अधिक हैं वहाँ मंच से धार्मिक भजन बजते सुनाई दे रहे हैं। मुस्लिम बाहुल्य इलाका हो तो सूफिया कलाम या संबंधित धार्मिक गीत मंचों से सुनाई दे रहे हैं।


तपोभूमि, देवी और राम तक बता रहे
ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों पंचायत चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक दलों का प्रचार जोरों पर चल रहा है। पंचायत क्षेत्रों में चुनाव से पहले जहाँ मतदाताओं की नींद मुर्गे की बाग या फिर गाय के गले में बंधे घुंघरू की आवाज से खुला करती थी, वहीं अब चुनाव प्रचार के चलते लाउड स्पीकर पर तेजी से बजते भजन और दावों की तेज आवाजों से खुल रही है। इस बार के पंचायत चुनाव में शातिर नेताओं ने पूर्व में किए गए प्रचार के तरीकों को काफी पीछे छोड़ दिया है और अब पावन है इस देश की माटी, तपोभूमि हर ग्राम है, हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा राम है जैसे भजन प्रचार वाहनों पर लगे लाउड स्पीकरों से बजाए जा रहे हैं। कहीं मतदाता को देवी तो कहीं बच्चों को राम बताया जा रहा है। हालांकि मतदाता यह सब समझ रहे हैं और चुनाव परिणाम के बाद ऐसे नेताओं को समझ में आ जाएगा कि यह फार्मूला कारगर रहा या नहीं।

Share:

जनता ने बुलाया...मैं दौड़ा चला आया: कमलेश अग्रवाल

Wed Jun 22 , 2022
वार्ड विकास के लिए जनता व कार्यकर्ता कर रहे थे संपर्क जबलपुर। विजय नगर क्षेत्र जो कि 15 साल पूर्व बसाया गया था, आधुनिकतम दिखाने की खातिर क्षेत्र की शुरुआत बहुत उम्दा की गई थी। परंतु 2 साल बाद ही विजय नगर अर्थात अग्रसेन वार्ड मूलभूत सुविधाओं को तरसने लगा। वार्ड को अगर सबसे ज्यादा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved