• img-fluid

    स्मार्ट काउंसलर लेगा जॉब इंटरव्यू, रैकिंग और स्किल्स के आधार पर करेगा सिलेक्शन

  • July 07, 2024

    • एआई से आसान हो जाएंगे कई काम, बचेगा टाइम और मैनपॉवर
    • हायरिंग की प्रक्रिया को आसान बनाएगा एआई

    इंदौर। एआई (AI) के आने से कई काम आसान हो गए हंै। हर क्षेत्र में एआई का इस्तेमाल कर काम को स्मार्ट (Smart) बनाया जा रहा है। हम जब भी ऑनलाइन जॉब (online jobs) सर्च करते हंै तो ढेरों ऑप्शन हमारे सामने होते हैं और उनमें से हमें शॉर्टलिस्ट कर एप्लाई करना मुश्किल हो जाता है। यही समस्या कंपनी के साथ भी होती है, उन इंक्वायरी में से कुछ कैंडिडेट्स (Candidates) को सिलेक्ट करने में बहुत समय लग जाता है। ऐसे में कैंडिडेट्स और कंपनी दोनों के कामों को एआई ने आसान बना दिया है। इसके लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया गया है, जो रिक्वायरमेंट के हिसाब से काम करेगा।



    बार-बार नहीं देना होगा इंटरव्यू
    किसी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जॉब सर्च करने के लिए हम अपना रिज्यूम डालते हैं। कई कंपनियां रिज्यूम के आधार पर कैंडिडेट्स से संपर्क करती है। ऐसे में कैंडिडेट को कई बार इंटरव्यू देना होता है। इस सॉफ्टवेयर पर एक एआई आधारित स्मार्ट काउंसलर है, जो आपके रिज्यूम को देखकर आपका इंटरव्यू लेगा और आपकी रैकिंग तय करेगा। फिर इसी आधार पर आपकी जानकारियां संबंधित कंपनियों तक भेजेगा।

    कंपनियों का टाइम नहीं होगा खराब
    इस सॉफ्टवेयर का फायदा कंपनियों को ज्यादा होगा। इस सॉफ्टवेयर के जरिए कंपनियों को सिलेक्टेड कैंडिडेट्स मिल जाएंगे, जिससे उसे ढेरों कैंडिडेट को बुलाकर उनका इंटरव्यू नहीं करना होगा। इससे समय और मैनपॉवर दोनों बचेगा, वहीं, कैंडिडेट्स को भी सिर्फ उन्हीं कंपनियों में जाना पड़ेगा, जो उनकी स्किल्स के हिसाब से हो।

    बचेगा मैनपॉवर
    अभी कंपनियों को जरूरत को पूरा करने के लिए हजारों रिज्यूम को शॉर्टलिस्ट करना पड़ता है, जिसके लिए एक टीम रखनी पड़ती है। यह टीम हर कैंडिडेट को कॉल कर उन्हें बुलाती है। कैंडिडेट्स ज्यादा होने के कारण कई बार कंपनियों को तीन-चार दिन तक इंटरव्यू सेशन चलाना पड़ता है, जिससे काम पर भी असर पड़ता है। इस सॉफ्टवेयर की मदद से कंपनी सीधे उसी कैंडिडेट तक पहुंचेगी, जैसी उसकी जरूरत होगी।
    यह स्मार्ट काउंसलर कंपनी और कैंडिडेट दोनों के ही काम को आसान कर देगा। इसे तैयार करने से पहले तीन साल तक अलग-अलग कंपनियों के साथ काम कर उनकी परेशानियों को बारीकी से समझा है, फिर इसे बनाया गया है।
    -नमन बचवानी
    सॉफ्टवेयर डेवलपर

    Share:

    इंदौर के तीन इमली ब्रिज के पास ट्रैक्टर पलटा, एक की मौत

    Sun Jul 7 , 2024
    पानी का टैंकर लेकर जा रहा था ट्रैक्टर, हादसा कैसे हुआ इसकी जांच कर रही है पुलिस इंदौर। देर रात को तीन इमली (Teen Imli) ब्रीज (Bridge) के पास ट्रैक्टर (Tractor) पलट (overturned) गया। घटना में एक युवक की मौत हो गई, वहीं एक युवक घायल भी हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved