इन्दौर। 6 महीने पहले नगर निगम ने राजबाड़ा से कृष्णपुरा की सडक़ और अन्य सडक़ों के काम पूरे किए थे, लेकिन अब सडक़ों की असलियत सामने आ रही है। कृष्णपुरा की स्मार्ट सडक़ पर जगह- जगह नए बनाए गए चेंबर ही धंसने लगे हैं और शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बड़ा गणपति से कृष्णपुरा तक की सडक़ का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। कई हिस्सों में सडक़ बनकर तैयार हो गई है, लेकिन गोराकुंड से मल्हारगंज के बीच अभी भी बाधाओं के कारण काम अटके पड़े हैं और आधी-अधूरी सडक़ पर ही यातायत संचालित होने लगा है। वहां कुछ धर्मस्थलों के साथ-साथ कुछ मांगलिक भवन है, जिनके हिस्से हटाने पर सहमति नहीं बन पा रही है।
शिवविलास पैलेस से राजबाड़ा होते हुए कृष्णपुरा छत्री तक की सडक़ का काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने 6 माह पहले ही पूरा कर लिया था, लेकिन वहां बनाए गए नए ड्रेनेज चेंबर वहां हुए कामों की पोल-पट्टी उजागर कर रहे हैं। कई जगह चेंबर पूरी तरह धंस चुके हैं और दो दिन पहले आसापास के व्यापारियों ने वहां यातायात पुलिस के बैरिकेड्स लगा दिए थे, ताकि कोई दुर्घटना ना हो। चार से पांच चेंबर पूरी तरह धंस चुके हैं और राजबाड़ा से कृष्णपुरा की सडक़ पर दिनभर में सैकड़ों वाहन चालक और सिटी बसें गुजरती हैं, ऐसे में वहां किसी भी प्रकार का हादसा हो सकता है। क्षेत्र के व्यापारियों ने निगम अफसरो को मामले की शिकायत की है, लेकिन पांच दिनो बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved