img-fluid

आरटीओ में स्मार्ट चिप का करार खत्म

January 30, 2025

  • कंपनी के कर्मचारी हटे, हर काम में लग रहा दोगुना वक्त

उज्जैन। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने या वाहन ट्रांसफर कराने जैसे सामान्य कामों के लिए भी लोगों को न केवल लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है, बल्कि इन कामों में अधिक समय लग रहा है। आरटीओ में कर्मचारियों की कमी से यह हालात बने हैं।



दरअसल 1 अक्टूबर से पहले आरटीओ में स्मार्ट चिप कंपनी और आरटीओ के कर्मचारी मिलकर काम कर रहे थे, लेकिन 1 अक्टूबर से करार खत्म होने के कारण स्मार्ट चिप कंपनी ने काम करना बंद कर दिया, जिससे कर्मचारी कम हो गए। अब आफिस में केवल आरटीओ के कर्मचारी ही काम कर रहे हैं। इनमें से भी कुछ कर्मचारी किसी न किसी कारणवश छुट्टी पर रहते हैं। ऐसे में आरटीओ में काम का बोझ बढ़ गया हैं। पूरे परिवहन विभाग में कर्मचारियों की कमी एक बड़ी समस्या है। वर्तमान में वाहनों की संख्या और आरटीओ के कार्यभार में वृद्धि हुई है। इसके उलट कर्मचारी लगातार कम हो रहे हैं। वाहन संबधित कार्य के लिए आरटीओ पहुँचे अभिनव दवे ने बताया कि कार ट्रांसफर करानी है इसके लिए आरटीओ आए हैं लेकिन काफी देर से इंतजार कर रहे हैं अब तक इसकी कार्यवाही नहीं की गई है। कितना समय लगेगा यह भी नहीं बता रहे।

Share:

जिला सड़क सुरक्षा समिति के निर्णय, निर्देशों पर अमल नहीं हो रहा

Thu Jan 30 , 2025
शहरी लोग अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम झेल रहे उज्जैन। यातायात को व्यवस्थित करने नागरिकों को सुविधा और सुरक्षा देने के लिए जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों में होने वाले निर्णय, निर्देशों पर अमल नहीं हो रहा है। शहरी लोग अतिक्रमण, ट्रैफिक जाम झेल रहे। मैदानी अमला बंद कक्ष में दिए जाने वाले आदेश का पालन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved