• img-fluid

    सबसे छोटे रॉकेट की लॉन्चिंग सफल पर कक्षा में नहीं पहुंच पाए सैटेलाइट्स

  • February 11, 2022

    केप केनवरल। अस्त्र 3.3 (Astra 3.3) रॉकेट की लॉन्चिंग (rocket launch) 7 फरवरी 2022 को फ्लोरिडा स्थित केप केनवरल स्पेस फोर्स स्टेशन (Cape Canaveral Space Force Station in Florida) से होनी थी. इस मिशन को NASA ने ELaNa 41 नाम दिया है. रॉकेट(rocket) के पहले स्टेज को फायर भी कर दिया गया था. लेकिन अंत समय में उसे रोक दिया गया. कैलिफोर्निया के स्पेस कंपनी अस्त्र (Astra) ने इसे 10 फरवरी 2022 को देर रात 1.30 बजे लॉन्च किया. लॉन्चिंग सफल रही. लेकिन रॉकेट इसके अंदर रखे चार क्यूबसेट्स यानी सैटेलाइट्स को निर्धारित कक्षा में नहीं पहुंचा पाया.



    स्पेस कंपनी अस्त्र (Astra) ने अपने ट्वीट में कहा है कि हमें आज की उड़ान के समय कुछ दिक्कत आई है. पेलोड्स को ऑर्बिट में नहीं पहुंचा पाए. हम अपने कस्टमर्स और नासा की स्माल सैटेलाइट टीम से इसके लिए माफी मांगते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी पूरे डेटा रिव्यू के बाद ही आएगा. तब हम सभी को पूरी जानकारी देंगे.
    7 फरवरी 2022 की लॉन्चिंग टालने के बाद अस्त्र (Astra) में प्रोडक्ट मैनेजमेंट की डायरेक्टर कैरोलिना ग्रॉसमैन ने कहा कि पहली कॉमर्शियल लॉन्चिंग का न होना दुर्भाग्यपूर्ण था. लेकिन हम रॉकेट के साथ किसी तरह का जोखिम उठाना नहीं चाहते थे. इसके पहले अस्र ने चार ऑर्बिटल लॉन्च किए हैं. इनके टेस्ट मिशन अलास्का के पैसिफिक स्पेसपोर्ट कॉम्प्लेक्स में किए गए थे. यहां पर देख सकते हैं इस लॉन्च की लाइव फुटेज.
    यह सबसे छोटा रॉकेट है. इसमें सिर्फ ऑपरेशनल पेलोड्स हैं. इसकी लंबाई सिर्फ 43 फीट (13 मीटर) है. इस रॉकेट में चार क्यूबसेट (CubeSats) हैं. इसे ELaNa 41 मिशन नाम दिया गया है. जिसका पूरा नाम है NASA Educational Launch of Nanosatellites (ELaNa). ये चारों सैटेलाइट्स ह्यूस्टन स्थित नासा जॉन्सन स्पेस सेंटर (Johnson Space Center), यूनिवर्सिटी ऑफ अलबामा, न्यू मेक्सिको स्टेट यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया बर्कले ने मिलकर बनाया है.

    Share:

    अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर और संजय दत्त की फिल्म 'पृथ्वीराज' इस दिन होगी रिलीज

    Fri Feb 11 , 2022
    अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर (Akshay Kumar and Manushi Chillar) की आगामी फिल्म पृथ्वीराज (Prithviraj) काफी समय से चर्चा में है। यह एक ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा है। इस फिल्म से मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर के अलावा अभिनेता संजय दत्त और सोनू सूद भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved