• img-fluid

    बडऩगर रोड पर लग रहा लघु कुंभ जैसा नजारा

  • April 04, 2023

    • देर रात तक शहरवासी पंडाल देखने आ रहे थे तो बाहर के भक्त झोला बेग लेकर पंडाल में पहुँच रहे थे

    उज्जैन। आज से शिव महापुराण कथा शुरू होगी लेकिन उसके पहले ही कल से बडऩगर रोड पर मिनी सिंहस्थ जैसा नजारा लग रहा था। कल देर रात तक इस पूरे क्षेत्र में लोगों की आवाजाही रही। आज दोपहर से पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा शुरू होगी। इसके पहले कल रात्रि में पूरे बडऩगर रोड पर सिंहस्थ जैसा नजारा लग रहा था। रात 8 बजे के बाद से ही पुलिस ने कार्तिक मेला प्रांगण शंकराचार्य चौक से लेकर मुरलीपुरा तक नो व्हीकल जोन बना दिया था। जिन्हें पंडाल देखना है उन्हें पैदल ही जाना पड़ रहा था। यही व्यवस्था आने वाले 7 दिन तक लागू रहेगी। मुख्य मैदान जहाँ कथा होगी वहाँ 3 बड़े पांडाल बना दिए गए हैं। जहाँ 3 लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था है।



    इसके अलावा भीड़ बढऩे पर और पांडाल लगाए जाएँगे। कल देर रात तक शहरवासी कथा पांडाल देखने आ रहे थे, वहीं बाहर के श्रद्धालु बेग और झोले लेकर कथा पांडाल में पहुँच रहे थे और दरी बिछाकर अपनी जगह रोक रहे थे। आज भी सुबह से ही इस क्षेत्र में अभी से भीड़ शुरू हो गई है। कथा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी लेकिन सुबह 9 बजे से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में कथा पांडाल में पहुँचने लगे हैं। आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा ने बताया श्रद्धालुओं के लिए संख्या बढऩे पर और पांडाल लगाए जाएँगे, वहीं नाश्ते से लेकर भोजन तक की व्यवस्था सामने की ओर की गई है, पंडित प्रदीप मिश्रा के निर्देश पर सतत चलती रहेगी।

    Share:

    उज्जैन आरटीओ ने इस वर्ष 161 करोड़ का राजस्व एकत्र कर रेकार्ड बनाया

    Tue Apr 4 , 2023
    प्रदेश में नंबर 3… परिवहन मुख्यालय से मिला था 145 करोड़ का टारगेट टारगेट से 15 प्रतिशत अधिक-पिछले साल से 37 करोड़ अधिक आए उज्जैन। परिवहन विभाग ने इस बार भी राजस्व की कमाई में रिकार्ड दर्ज किया है। मध्य प्रदेश में उज्जैन को तीसरा स्थान मिला है। इस बार पूरे वर्ष में आरटीओ ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved