‘अग्निबाण’ की खबर पर मुहर
इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Indore’s Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर बढ़ती यात्री संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट अथोरिटी ने निर्णय लिया है कि जब तक नया टर्मिनल नहीं बनता तब तक एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल से भी दोबारा उड़ानों का संचालन शुरू किया जाएगा। इसके लिए पुराने टर्मिनल के रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को अथोरिटी ने मंजूरी दे दी है। इसके बाद यहां से छोटे एटीआर विमानों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (international flights) का संचालन भी किया जाएगा।
पुराने टर्मिनल (Terminal) से दोबारा उड़ानों का संचालन शुरू किए जाने की योजना का खुलासा ‘अग्निबाण’ ने 13 जून के अंक में ही कर दिया था। जिस पर कल एयरपोर्ट अथोरिटी और सांसद ने मुहर लगा दी। विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एयरपोर्ट पर 2012 में बने नए टर्मिनल के शुरू होने के बाद से पुराने टर्मिनल से उड़ानों का संचालन नहीं किया जाता है। कुछ समय पहले तक इसे डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल के रूप में इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन मई में नया कार्गो टर्मिनल शुरू हो जाने के बाद से इसका निचला हिस्सा खाली है, वहीं दूसरी ओर नई टर्मिनल बिल्डिंग में यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए अधिकारियों ने सुझाव दिया था कि पुराने टर्मिनल से भी उड़ानों का संचालन शुरू किया जाए। सांसद शंकर लालवानी को सुझाव अच्छा लगा और उन्होंने इसे एयरपोर्ट अथोरिटी के साथ ही उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी भेजा था। सांसद ने बताया कि सिंधिया की मंजूरी के बाद अथोरिटी ने इसके रिडेवलपमेंट प्लान को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद जल्द ही इसके रिडेवलपमेंट का काम शुरू होगा।
स्टाफ की कमी होगी बड़ी समस्या
विशेषज्ञों का कहना है कि पुराने टर्मिनल से कुछ उड़ानों का संचालन शुरू करने से नए टर्मिनल पर यात्री दबाव तो जरूर कम हो जाएगा, लेकिन इस व्यवस्था को बनाने के लिए स्टाफ की कमी बड़ी समस्या के रूप में सामने आ सकती है, क्योंकि पुराना टर्मिनल शुरू करने के लिए यहां भी पर्याप्त सुरक्षा बल, एयर लाइंस और एयरपोर्ट अधिकारियों का स्टाफ, सफाई, पार्किंग स्टाफ सहित सभी संबंधित विभागों के कर्मचारियों की अतिरिक्त नियुक्ति करना होगी, साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन यहां से किए जाने के कारण कस्टम और इमिग्रेशन काउंटर्स भी यहां शिफ्ट करने होंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved