• img-fluid

    भू-माफिया के निशाने पर छोला क्षेत्र की झुग्गी बस्तियां

  • November 22, 2022

    • गरीब नगर, चांदबाड़ी, उडिय़ा बस्ती, शंकर नगर, टिंबर मार्केट में अवैध रूप से बेची जा रही खाली जमीन
    • इन बस्तियों में खाली जगहों पर रात-दिन किया जा रहा अवैध निर्माण

    भोपाल। प्रदेश में एक तरफ सरकार भू-माफिया के खिलाफ अभियान चला रही है, वहीं दूसरी तरफ राजधानी में ही झुग्गी माफिया सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करके उन्हें जरूरतमंदों को बेचकर काली कमाई कर रहे हैं। वर्तमान समय में भू-माफिया के निशान पर छोला क्षेत्र की झुग्गी बस्तियां हैं। इस क्षेत्र के गरीब नगर, चांदबाड़ी, उडिय़ा बस्ती, शंकर नगर, टिंबर मार्केट आदि झुग्गी बस्ती क्षेत्रों में खाली पड़ी जमीन पर अवैध कब्जा कर उन्हें लाखों रूपए में बेचा जा रहा है।
    गौरतलब है की सरकार जब भी विधानसभा, लोकसभा, नगर निगम चुनाव आते हैं राजधानी में झुग्गी माफिया सक्रिय हो जाते हैं। वे झुग्गी बस्ती क्षेत्रों में खाली पड़ी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर उसे लाखों रूपए में बेंच देते हैं। 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इनदिनों छोला क्षेत्र के गरीब नगर, चांदबाड़ी, उडिय़ा बस्ती, शंकर नगर, टिंबर मार्केट में जमीन कब्जाने और उन्हें बेचने का कालाकारोबार जोरों से चल रहा है। आलम यह है कि इन क्षेत्रों में धड़ाधड़ अवैध निर्माण किया जा रहा है।

    14 साल में तीनगुनी हुई झुग्गियां
    छोला क्षेत्र का गरीब नगर, चांदबाड़ी, उडिय़ा बस्ती, टिंबर मार्केट झुग्गी बस्ती क्षेत्र पूर्व से पश्चिम तक आधा किलोमीटर से ज्यादा उत्तर से दक्षिण तक 1 किलोमीटर के क्षेत्र में बना है। वर्ष 1998 में लगभग 400 झुग्गी वालों को पट्टा वितरण किया गया था। वर्ष 2008 में लगभग 400 झुग्गियां नई बन गई थी, इनको भी पट्टा वितरण किया गया था। 800 झुग्गियां हो गई थी। वर्ष 2008 के बाद भू माफिया छोला क्षेत्र नगर निगम कॉलोनी के खाली पड़ी जमीन पर राशि ले लेकर झुग्गियां बनवा दी, वर्तमान में भी भू माफियाओं के द्वारा एक से डेढ़ लाख रुपए की राशि लेकर शासकीय भूमि का विक्रय कर रहे हैं। वर्तमान में उक्त क्षेत्रों में लगभग 1500 झुग्गियां बनी हुई है।



    झुग्गियां बसाने का बेखौफ कारोबार
    राजधानी में अवैध झुग्गियां बसाने का कारोबार पिछले कुछ वर्षों से बेखौफ चल रहा है। इस अवैध कारोबार में सफेदपोश लोगों के साथ माफिया भी मिले हुए हैं। यही कारण है कि सरकार की सख्ती के बाद भी झुग्गियां बसाने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। राजधानी में चारों तरफ झुग्गियां बसाई जा रही हैं। वर्तमान समय में छोला क्षेत्र का गरीब नगर, चांदबाड़ी, उडिय़ा बस्ती, शंकर नगर, टिंबर मार्केट झुग्गी बस्ती में धड़ाधड़ अवैध झुग्गियां बनाई जा रही हैं। इस तरह सरकार की करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।

    इनका कहना है
    झुग्गियों के अवैध निर्माण की शिकायत आई है। हमने फाइल बनाकर पुटअप कर दिया है। जल्द ही संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
    मृणाल खरे, जोन अध्यक्ष 17

    अभी तक यह मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं जाकर स्थिति का जायजा लेता हूं। अगर अतिक्रमण किया जा रहा है तो निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।
    नसीर खान, अतिक्रमण प्रभारी

    Share:

    चंबल में स्टेटस सिंबल पर लगाम... शादी में हर्ष फायरिंग हुई

    Tue Nov 22 , 2022
    तो दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता पर होगी एफआईआर भोपाल। मुरैना जिले के चंबल में रायफल के शौकीनों के लिए बुरी खबर है। जिला कलेक्टर ने शादी-समारोह में हर्ष फायरिंग की घटनाओं को रोकने के लिए जिले में धारा-144 लागू कर दी है। साथ ही शहर के सभी 130 मैरिज गार्डन संचालकों को बुलाकर एडीएम नरोत्तम भार्गव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved