नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार में भारी उतार चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में बड़ी गिरावट के बाद आखिरी घंटे में सेंसेक्स और निफ्टी की रफ्तार में तेजी तेजी लौट आई। बैंक और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से सेंसेक्स 432 अंक उछलकर एक बार फिर 44 हजार के पार बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी तेजी रही और यह 13 हजार के करीब पहुंच गया।
कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 431.64 अंक या 0.98 फीसदी उछलकर 44,259.74 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 128.60 अंक या 1.00 फीसदी बढ़त के साथ 12,987.00 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा स्टील करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ सबसे अधिक फायदे में रहा। वहीं, बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो,एचडीएफसी,एचसीएल टेक और टाइटन भी अच्छे लाभ में रहे। वहीं, दूसरी तरफ, मारुति, ओएनजीसी, इंडसइंड बैंक और टेक महिंद्रा में गिरावट रही।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 शेयरों में तेजी रही है। वहीं, कारोबार में निफ्टी के 11 में से 11 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले बुधवार को मुनाफावसूली से शेयर बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved