img-fluid

Bitcoin Price: क्रिप्टो बाजार में सुस्ती, जानिए दुनिया की शीर्ष 10 क्रिप्टोकरेंसी के दाम

July 20, 2021

नई दिल्ली। आज ज्यादातर क्रिप्टोकरेंसी लाल निशान पर कारोबार कर रही हैं। इससे निवेशकों को नुकसान हुआ है। वैश्विक क्रिप्टो बाजार पूंजीकरण में 0.60 फीसदी की गिरावट आई, जिसके बाद यह 1.29 लाख करोड़ डॉलर हो गया है। दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी में से छह लाल निशान पर कारोबार कर रही हैं। केवल टेथर, एक्सआरपी, बाइनेंस यूएसडी और यूएसडी क्वाइन में मामूली तेजी आई है। वहीं दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटक्वाइन के अलावा आज इथेरियम, डॉजक्वाइन, बाइनेंस क्वाइन, कार्डानो, आदि में गिरावट देखी जा रही है।  

बिटक्वाइन की बात करें, तो coinmarketcap.com इंडेक्स के अनुसार, पिछले 24 घंटों में यह 0.20 फीसदी गिरकर 31796.48 डॉलर पर पहुंच गई। बिटक्वाइन में पिछले सात दिनों में 7.55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

आइए जानते हैं सुबह 10.40 बजे तक दुनिया की 10 सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी के रेट्स- 

  • बिटक्वाइन – 0.20 फीसदी गिरकर 31796.48 डॉलर हुई कीमत।
  • इथेरियम – 2.49 फीसदी गिरकर 1908.92 डॉलर हुई कीमत।
  • टेथर – 0.06 फीसदी बढ़कर 1.00 डॉलर हुई कीमत।
  • बाइनेंस क्वाइन – 0.26 फीसदी गिरकर 301.85 डॉलर हुई कीमत।
  • कार्डानो – 0.90 फीसदी गिरकर 1.18 डॉलर हुई कीमत।
  • एक्सआरपी – 0.04 फीसदी बढ़कर 0.5872 डॉलर हुई कीमत।
  • यूएसडी क्वाइन – 0.07 फीसदी बढ़कर 1.00 डॉलर हुई कीमत।
  • डॉजक्वाइन – 4.04 फीसदी गिरकर 0.1797 डॉलर हुई कीमत।
  • पोल्का डॉट – 0.45 फीसदी गिरकर 12.45 डॉलर हुई कीमत।
  • बाइनेंस यूएसडी – 0.07 फीसदी बढ़कर 1.00 डॉलर हुई कीमत।

डॉजक्वाइन के बाद इथेरियम के सह-संस्थापक छोड़ा मैदान
डॉजक्वाइन के सह-संस्थापक जैक्सन पामर ने कुछ दिन पहले क्रिप्टोकरेंसी इंडस्ट्री को आड़े हाथ लिया था। अब दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम के सह-संस्थापक एंथनी डी आयोरियो ने भी इंडस्ट्री से किनारा करने की घोषणा की है। उन्होंने व्यक्तिगत सुरक्षा कारणों के चलते यह कदम उठाया है। 48 साल के कनाडाई नागरिक एंथनी डी आयोरियो 2017 से सिक्योरिटी टीम के घेरे में रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि, ‘क्रिप्टो इंडस्ट्री में बहुत जोखिम है। मैं इस माहौल में खुद को असुरक्षित महसूस करता हूं। अगर मैं बड़े मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करता तो मुझे लगता है कि मैं ज्यादा सुरक्षित होता।’ वह क्रिप्टो स्टार्टअप्स से किनारा कर लेंगे और अब किसी भी ब्लॉकचेन प्रोजेक्ट में निवेश नहीं करेंगे।

Share:

मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी, मस्जिद में नहीं होगी ईद की नमाज

Tue Jul 20 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) गृह विभाग (home department) ने धार्मिक स्थलों को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. नए नियम के मुताबिक सभी धार्मिक, पूजा स्थल पर एक समय में अधिकतम 50 व्यक्ति पूजा अर्चना कर सकेंगे. यह दिशा निर्देश ईदगाह को छोड़कर सभी धार्मिक पूजा स्थल पर लागू होंगे. यह आदेश 31 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved