नई दिल्ली। ब्रिटानिया (Britannia) , टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer) और एचयूएल में 1% की तेजी रही, जबकि टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में 2% से अधिक की गिरावट आई। ब्लूचिप कंपनी (blue chip company) के शेयरों में यह गिरावट उसके 1.9 करोड़ शेयरों के एक बड़े ब्लॉक डील के बाद आई।
सुबह 10 बजकर 03 मिनट पर सेंसेक्स 68.03 (0.08%) अंक टूटकर 82,919.03 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी 7.75 (0.03%) अंक फिसल गया। इसमें 25,376.00 के स्तर पर कारोबार होता दिखा।
हाल ही में सूचीबद्ध बजाज हाउसिंग फाइनेंस के शेयर बीएसई पर 10% बढ़कर 181.48 रुपये पर पहुंच गए। लिस्टिंग के दिन आईपीओ निवेशकों का पैसा दोगुना से भी अधिक हो गया था। गोल्डमैन सैक्स की ओर से 160 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ शेयर पर कवरेज शुरू करने से ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में भी 5% की बढ़ोतरी हुई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved