• img-fluid

    बजट के बाद शेयर बाजार में सुस्ती; सेंसेक्स 216 अंक फिसला, निफ्टी भी गिरा

  • July 24, 2024

    नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार (stock market) में बजट (budget) के एक दिन बाद बुधवार को सुस्ती (Slowdown) दिख रही है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 216 अंकों ( 216 points) तक फिसल गया। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी भी सपाट तरीके से कारोबार करता दिख रहा है। बुधवार को शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान आईटीसी (ITC) 2% तक चढ़ा जबकि बजाज फाइनेंस के शेयर 2% तक कमजोर हुए।



    बुधवार को शेयर बाजार ने धीमी शुरुआत की है. सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं निफ्टी ने 30 अंक से ज्यादा फिसलकर कारोबार शुरू किया है. इससे पहले मंगलवार को मोदी 3.0 का बजट संसद में पेश किया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यकाल का लगातार सातवां बजट पेश करते हुए कई ऐलान किए और इनका सीधा असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला था. कैपिटल गेन्स टैक्स में इजाफे के फैसले से बाजार का मूड खराब हुआ और इसने निवेशकों को खूब डराया था. बीएसई का सेंसेक्स 1200 अंक, तो एनएसई का निफ्टी 500 अंक तक फिसला था. हालांकि, कारोबार खत्म होते-होते दोनों में तेज रिकवरी भी हुई थी.

    कभी रेड, तो कभी ग्रीन जोन में सेंसेक्स

    कल Share Market में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिली थी और आज भी बाजार निवेशकों के साथ आंख-मिचौली करता दिख रहा है. बुधवार को शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स लाल निशान पर ओपन हुए हैं. BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 80429.04 के मुकाबले मामूली गिरावट लेते हुए 80,343.28 के लेवल पर ओपन हुआ. वहीं NSE Nifty अपने पिछले बंद 24,479 की तुलना में मामूली गिरकर 24,444 के लेवल पर खुला. हालांकि, बुधवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी की चाल बदली-बदली नजर आ रही है. कुछ ही मिनट में ये ग्रीन जोन में, तो अगले ही पल फिर ले लाल निशान पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

    Sensex कल 1200 अंक तक टूटा था

    बजट वाले दिन मंगलवार को शेयर बाजार में खासी उथल पुथल देखने को मिली थी. Budget पेश होने से पहले मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स को गिरावट के साथ ओपन हुआ था. Sensex ने करीब 200 अंक टूटकर 80,408.90 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत की थी और वित्त मंत्री ने संसद में अपने बजट भाषण (Nirmala Sitharaman Budget Speech) की शुरुआत की, तो शुरुआती गिरावट तेजी में तब्दील नजर आई, लेकिन ये ज्यादा देर तक कायम नहीं रही. एक समय ऐसा आया जब वित्त मंत्री ने टैक्स को लेकर बोलना स्टार्ट किया और कैपिटल गेन्स टैक्स में इजाफे का ऐलान किया, तो बाजार भरभराकर टूट गया.

    दरअसल, सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स को बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है, जबकि शॉर्ट टर्म में कुछ एसेट्स पर इस टैक्स को 20 फीसदी किया गया है. इस ऐलान के तुरंत बाद शेयर बाजार ने रुख बदला और Sensex देखते ही देखते 1200 अंक तक टूटकर 79,224.32 के स्तर पर आ गया था. सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स (Nifty-50) भी कैपिटल गेन्स टैक्स को लेकर किए गए ऐलान के बाद अचानक से 500 अंक तक फिसल गया था.

    कारोबार के अंत में तेज रिकवरी

    हालांकि, बजट भाषण खत्म होने के बाद शेयर बाजार में तेज रिकवरी भी देखने को मिली. 1200 अंक फिसलने के बाद BSE Sensex अंत में महज 73.04 अंक की मामूली गिरावट के साथ 80,429.04 के स्तर पर क्लोज हुआ. वहीं NSE Nifty ने भी गिरावट से उबरते हुए अंत में 30.20 अंक फिसलकर 24,479.05 के स्तर पर कारोबार खत्म किया.

    692 शेयरों में गिरावट
    शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने के साथ ही जहां 1528 शेयर ग्रीन जोन में दिखाई दिए, तो वहीं 692 शेयरों ने गिरावट के साथ लाल निशान पर ट्रेड शुरू किया. 128 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला. ITC, Titan, HDFC Life, BPCL और Wipro में तेजी देखने को मिल रही थी, तो वहीं Bajaj Finance, Tata Consumer, Britannia Industries, Bajaj Finserv और Nestle India गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे.

    (नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

    Share:

    ग्वालियर : जमीन बंटवारे को लेकर पिता-पुत्र में विवाद, बेटे ने मां-बाप से की मारपीट, पिता को मारी गोली

    Wed Jul 24 , 2024
    ग्‍वालियर (Gwalior) । ग्वालियर में जमीन बंटवारे (Land division) को लेकर पिता-पुत्र (Father-Son) के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कलयुगी बेटे ने पहले तो अपने माता-पिता (माता-पिता ) के साथ जमकर मारपीट (Beating) की, फिर गुस्से में आकर कट्टा निकालकर पिता को गोली भी मार दी। यह गोली पिता के पेट में जा लगी, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved