डेस्क: अमेरिका और चीन की इकोनॉमी की धीमी चाल की वजह से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. जिसका असर भारत के शेयर बाजार पर भी साफ देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स सुबह 700 से ज्यादा अंकों तक टूट गया. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली. खास बात तो ये है कि इस गिरावट की वजह से शेयर बाजार निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो गया.
बीएसई और एनएसई के आंकड़ों के अनुसार आईटी, फाइनेंस और मेटल्स शेयर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी, टीसीएस, भारती एयरटेल और एसबीआई के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. इस बीच, जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील टॉप लूजर शेयरों की लिस्ट में दिखाई दे रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं?
अमेरिकी इकोनॉमिक स्लोडाउन और चीनी इकोनॉमी के डांवाडोल होने की चिंताओं के बीच भारत के शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान 721.75 अंक गिरकर 81,833.69 अंक पर आ गया। वैसे मौजूदा समय में सेंसेक्स 415 अंकों की गिरावट के साथ 82,141.94 अंकों पर कारोबार कर रहा है. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 196.05 अंक फिसलकर 25,083.80 अंक पर आ गई. मौजूदा समय में निफ्टी में 150 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और 25,131 अंकों पर कारोबार कर रहा है.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कोल इंडिया और विप्रो के शेयरों में सबसे ज्यादा 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. दूसरी ओर ओएनजीसी के शेयर 2.96 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. एलएंडटीआईएम और हिंडाल्को के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. एनएसई पर एशियन पेंट्स के शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं ग्रासिम और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर में एक फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
शेयर बाजार में गिरावट का असर शेयर बाजार के निवेशकों पर भी दिखाई दिया है. आंकड़ों के अनुसार बीएसई के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट आई है, जो निवेशकों के मुनाफे से जुड़ी हुई है. बुधवार को जब सेंसेक्स दिन के लोअर लेवल पर आया तो बीएसई का मार्केट कैप 4,62,41,270.85 करोड़ रुपए पर आ गया. जबकि एक दिन पहले बीएसई का मार्केट कैप 4,65,54,886.40 करोड़ रुपए पर था. इसका मतलब है कि बीएसई के मार्केट कैप में 3,13,615.55 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिली. यही शेयर बाजार निवेशकों का नुकसान है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved