• img-fluid

    रूसी मिसाइलों से सुरक्षा के लिए स्लोवाकिया इजरायल से खरीदेगा बराक एयर डिफेंस सिस्टम

  • August 30, 2024

    वारसॉ: पूर्वी यूरोप (Eastern Europe) का एक नाटो सदस्य (NATO members) देश इजरायल (Israel) से बराक एमएक्स एयर डिफेंस सिस्टम (Barak air defense system) खरीदने जा रहा है। इस देश का नाम स्लोवाकिया (Slovakia) है। स्लोवाकिया 2004 में नाटो का सदस्य बना था। अब स्लोवाकिया के उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री रॉबर्ट कलिनक ने बताया है कि स्लोवाक सरकार ने अनुमानित 554 मिलियन यूरो (615 मिलियन डॉलर) में संबंधित उपकरणों के साथ छह बराक एमएक्स एयर डिफेंस सिस्टम खरीदे की मंजूरी दे दी है। स्लोवाकिया वर्तमान में पूर्वी यूरोप में बढ़ते तनाव को लेकर सतर्क है और रूसी आक्रामकता के खिलाफ खुद को तैयार कर रहा है।


    समझौते की शर्तों पर बात कर रहे दोनों देश
    स्लोवाकिया और इजरायल वर्तमान में नियोजित सौदे की अंतिम शर्तों पर बातचीत कर रहे हैं। स्लोवाक रक्षा उद्योग निर्माता इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के साथ खरीद पर सहयोग करेगा। खरीद में रडार, मिसाइल और संबंधित उपकरण भी शामिल होंगे। कलिनक ने कहा, “जहां तक मुझे पता है, दो कंपनियों (स्लोवाकिया के रक्षा क्षेत्र से) से संपर्क किया गया है। इनमें से एक एक राज्य के स्वामित्व वाली और एक निजी स्वामित्व वाली कंपनी है। ये दोनों कंपनिया रडार के क्षेत्र में, और मिसाइल उत्पादन के क्षेत्र में इजरायल के साथ सहयोग करेंगी।”

    2025 से शुरू हो जाएगी डिलीवरी

    योजना के तहत, पहली प्रणाली 2025 के अंत में स्लोवाक सशस्त्र बलों को सौंपी जानी है। उप प्रधानमंत्री का दावा है कि बातचीत के दौरान, उनके मंत्रालय ने इजरायल के साथ बातचीत कर हर एक सिस्टम की कीमत 128 मिलियन यूरो से घटाकर 92 मिलियन यूरो करने में सफल हुई है। इसके साथ ही अतिरिक्त धनराशि को साथ में दिए जाने वाले उपकरणों के लिए अलग रखा गया था। कलिनक ने पहले स्लोवाकिया के एयर डिफेंस के लिए अमेरिका और नॉर्वे के NASAMS और फ्रेंच-इटैलियन संघ के SAMP/T NG सिस्टम के बारे में भी विचार किया था।

    Share:

    महाराष्ट्र : आखिर क्‍यों गिरी छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ? एक्सपर्ट ने बतायी क्‍या थी वजह

    Fri Aug 30 , 2024
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) के सिंधुदुर्ग में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की प्रतिमा (statue) के गिरने के पीछे संभवत: जंग लगे नट और बोल्ट हो सकते हैं। एक संरचना इंजीनियर ने यह बात कही। एक कंसल्टेंसी कंपनी से जुड़े संरचना इंजीनियर अमरेश कुमार (Engineer Amresh Kumar) ने कहा कि प्रतिमा के ‘टखने’, जहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved