• img-fluid

    Slovakia: पीएम फिको की पार्टी चुनाव में हारी, हमले के बावजूद भी नहीं मिली जनता की सहानुभूति

  • June 10, 2024

    ब्रातिस्लावा (Bratislava)। यूरोप के संसदीय चुनाव के नतीजे (European parliamentary election results) जारी हो गए हैं। ये नतीजे स्लोवाकिया (Slovakia) के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको (Prime Minister Robert Fico) के लिए चौंकाने वाले रहे हैं। दरअसल उनकी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है और ये तब हुआ है, जब वह खुद एक जानलेवा हमले में बचे हैं और माना जा रहा था कि उन्हें सहानुभूति वोट मिल सकते हैं, लेकिन जनता ने उनकी पार्टी को नकार दिया।


    नहीं मिल पाई जनता की सहानुभूति
    रॉबर्ट फिको की वामपंथी पार्टी स्मेर-एसडी को विपक्षी लिबरल पार्टी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। स्मेर एसडी ने लिबरल पार्टी को जीत की बधाई दी है। रॉबर्ट फिको (59 वर्षीय) यूक्रेन को हथियार और आर्थिक मदद देने के खिलाफ हैं। स्लोवाकिया में हुए हालिया ओपिनियन पोल में रॉबर्ट फिको की पार्टी को सबसे आगे बताया गया था और ऐसा लग रहा था कि रॉबर्ट फिको पर हुए जानलेवा हमले से लोग उन्हें जमकर वोट करेंगे और उन्हें लोगों का साथ मिलेगा, लेकिन नतीजों में इसके उलट हुआ।

    विपक्षी प्रोग्रेसिव स्लोवाकिया पार्टी ने 27.81 प्रतिशत वोट पाए और छह सीटों पर कब्जा किया। वहीं रॉबर्ट फिको की पार्टी स्मेर-एसडी ने 24.76 प्रतिशत मत पाए और पार्टी ने यूरोपीय संसद की पांच सीटों पर कब्जा किया। स्लोवाकिया की दक्षिणपंथी पार्टी रिपब्लिका तीसरे स्थान पर ही और पार्टी को 12.53 प्रतिशत वोट और दो सीटें मिलीं।

    फिको पर हुआ था जानलेवा हमला
    रॉबर्ट फिको को बीती 15 मई को एक कार्यक्रम के दौरान नजदीक से 4 गोलियां मारी गईं थी। फिको पर हमला उस वक्त हुआ, जब वे समर्थकों से मुलाकात कर रहे थे। आरोपी की पहचान स्लोवाकिया के 71 वर्षीय जुराज सिंटुला के रूप में हुई। फिको को रूस समर्थक माना जाता है और वह लगातार यूक्रेन को आर्थिक मदद और हथियार देने के खिलाफ रहे हैं। अब जब पूरे यूरोप में रूस को लेकर एक डर का माहौल है, तो ऐसे में यूरोपीय संसद के चुनाव में लोगों ने रूसी समर्थक पार्टियों को नकार दिया है।

    Share:

    मोदी 3.0 में मध्यप्रदेश का दबदबा, पांच मंत्रियों से ऐसे साधा पूरा प्रदेश; इस राज्य के हाथ लगी मायूस

    Mon Jun 10 , 2024
    नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार शाम लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री (Prime Minister) पद की शपथ ले ली है। राष्ट्रपति भवन (President’s House) में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने अपनी नई कैबिनेट (New Cabinet) के साथ शपथ ली। मोदी 3.0 कई मायनों में मोदी 1.0 और मोदी 2.0 से अलग है। इस कैबिनेट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved