• img-fluid

    मुंबई में फिलिस्तीन जिंदाबाद-इजरायल मुर्दाबाद के लगे नारे, मौलाना ने अपने बयान में कही ये बात

  • October 13, 2023

    मुंबई। इजरायल और फिलिस्तीन का मामला फिलहाल गरमाया हुआ है। इस बीच मुंबई में जुमे की नमाज के बाद कई स्थानों पर मुसलमानों द्वारा फिलिस्तीन का समर्थन किया गया। इस बाबत किसी ने विवादित बयान देते हुए प्रधानमंत्री को लपेटा तो किसी ने फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्टर्स लेकर नारे लगाए। मुंबई के बिलाल मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद मस्जिद के इमाम हजरत मोइन मिया के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। इस दौरान लोगों ने हाथ में पोस्टर ले रखा था। इस पोस्टर में लिखा था, ‘फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए आपका मुसलमान होना जरूरी नहीं है, सिर्फ इंसान बनना है।’ बता दें कि इस दौरान फिलिस्तीन जिंदाबाद और इजरायल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।


    मुंबई में फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी
    इस बाबत बोलते हुए मस्जिद के इमाम ने कहा कि फिलिस्तीन में अमन दाखिल हो, मजलूम फिलिस्तीनियों को मदद फरमा, शहीद फिलिस्तीनियों को जन्नत मिले। इजरायल की जाहिलियत को खत्म कर, मस्जिद ए अक्सा जिंदाबाद, फिलिस्तीन मुस्लिम जिंदाबाद। मोइन मिया ने अपने बयान में कहा, ‘भारत हमेशा से फिलिस्तीन का साथी रहा है। मजलूम फिलिस्तीन को देश का समर्थन है। अपने फैसले पर भारत एक बार फिर सोचे। फिलिस्तीन के स्कूल और अस्पतालों पर बम गिराए गए हैं। इजरायल ने जुल्म और बर्बरता की पहाड़ फिलिस्तीन पर गिराया है। भारत सरकार से हम गुजारिश करते हैं को वो फिलिस्तीन को मदद पहुंचाए।’

    ‘भारत सरकार बदले विदेश नीति’
    मोइन मिया ने इस दौरान भारत को अपनी विदेश नीति को बदलने तक की सलाह दे डाली। वहीं रजा एकेडमी के मोइद्दीन अब्बास रिजवी ने कहा कि फिलिस्तीन मजलूम है और उनके छोटे बच्चों को मारा जा रहा है। उनकी बिजली काट दी गई है। भारत पहले भी फिलिस्तीन के साथ रहा है और आगे भी रहेगा। भारत की विदेश नीति को सरकार को बदलना चाहिए। बता दें कि जुमे की नमाज के बाद इससे पहले एक मौलाना एजाज कश्मीरी ने भड़काऊ बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी विवादित बयान दिया था और कहा था कि अल्लाह इजरायल को नस्तेनाबुत कर दें, इजरायल से हमको सलामत रखें।

    Share:

    सिख समुदाय के कल्याण और भलाई के लिए कई ऐतिहासिक काम किए पीएम मोदी ने : अमित शाह

    Fri Oct 13 , 2023
    नई दिल्ली । केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि सिख समुदाय के कल्याण और भलाई के लिए (For Welfare and Well-being of the Sikh Community) पीएम मोदी (PM Modi) ने कई ऐतिहासिक काम किए (Has Done Many Historic Works) । मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कामों का जिक्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved