कटनी। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी में सरपंच की जीत पर उसके समर्थकों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के दावे के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है। पुलिस के पास इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई है। पुलिस फिलहाल वीडियो की सत्यता की जांच में जुटी है और उसके बाद आगे की कार्यवाही करने की बात कह रही है।
वीडियो वायरल(video viral) होने की पुष्टि पुलिस ने की है। इस मामले में सीएसपी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस के पास भी वायरल वीडियो पहुंचा है और शिकायत भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है।
जबकि जीते हुए प्रत्याशी के पति ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाए जाने का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी पहले भी सरपंच रही है और में जनपद सदस्य। हम हिन्दू बहुल इलाके में रहते हैं और पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। उन्होंने ये भी बताया कि मेरी पत्नी बीजेपी की सदस्य भी है। वहां पर मेरे नाम के नारे लगाए जा रहे थे। चुनाव पूर्व ही विपक्षियों द्वारा इसको पूरा धार्मिक रंग देने की कोशिश की गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved