बड़ी खबर

विधानसभा में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, भारत विरोधी रवैया… आर्टिकल-370 मामले की सुनवाई में आया नया मोड़

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आर्टिकल-370 (Article-370) निरस्त किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं (Petitions) पर सुनवाई चल रही है. सुनवाई के दौरान जब कोर्ट में याचिकाकर्ता मोहम्मद अकबर लोन मौजूद थे तब पाकिस्तान (Pakistan) का नाम लेते हुए एक नया मोड़ सामने आया है. कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) के एनजीओ ‘रूट्स इन कश्मीर’ ने नेशनल कांफ्रेंस के सांसद मोहम्मद अकबर लोन के रवैये को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.

एनजीओ ने मोहम्मद अकबर लोन (Mohammad Akbar Loan) के भारत विरोधी रवैये का मामला कोर्ट में उठाया. एनजीओ ‘रूट्स इन कश्मीर’ (NGO ‘Roots in Kashmir’) के एडवोकेट ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि अकबर लोन ने राज्य विधानसभा (state assembly) में 2018 में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ (‘Pakistan Zindabad’) का नारा लगाया था. इसके बाद सॉलिसीटर जनरल ने भी मांग की कि कोर्ट अकबर लोन से एक हलफनामा मांगे जिसमें वह अलगाववाद और पाकिस्तान की आतंकवादी (Terrorist) हरकतों का विरोध करें.


एनजीओ ने 11 फरवरी 2018 के अखबारों की कुछ प्रतियां भी सुप्रीम कोर्ट के सामने रखी. एनजीओ ने कोर्ट से कहा, “अकबर लोन एक संसद सदस्य हैं. लोन मीडिया को संबोधित करते समय खुद को एक भारतीय कहने में झिझक महसूस करते हैं. लोन अपनी राजनीतिक रैलियों में पाकिस्तान समर्थक भावनाएं फैलाने के लिए भी जाने जाते हैं.”

क्या है ये पूरा मामला
सुंजुवान सैन्य शिविर में आतंकी हमले के विरोध में बीजेपी नेताओं ने विधानसभा में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए, इसके बाद अकबर लोन ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए. जहां हमला हुआ था वो अकबर लोन के विधानसभा क्षेत्र में आता है. विधानसभा में अपने आचरण के बारे में सफाई देते हुए लोन ने मीडिया से कहा था, ”चाहे मैं कश्मीरी हूं, भारतीय हूं या पाकिस्तानी हूं, मैं पहले एक मुस्लिम हूं. मेरी भावनाएं आहत हुईं. इसलिए मैंने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ कहा.” बता दें, नेशनल कांफ्रेंस के सांसद अकबर लोन वही याचिकाकर्ता हैं जिनके लिए कपिल सिब्बल पैरवी कर रहे हैं.

Share:

Next Post

जन आशीर्वाद यात्रा की बैठक को लेकर एक मंच पर आए पांच नंबरी नेता...बाबा और रणदिवे बैठे साथ-साथ

Mon Sep 4 , 2023
अधिकांश पदाधिकारी रहे नदारद इन्दौर। 18 सितम्बर को इंदौर आ रही जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर कल विधानसभा पांच की बैठक में पांच नंबरी नेता एक मंच पर नजर आए। इनमें वे भी शामिल थे, जो यहां से टिकट का दावा कर रहे हैं, वहीं अधिकांश पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने के कारण नगर अध्यक्ष नाराज […]