नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) विधानसभा (Assembly) में कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार की राज्यसभा (Rajya Sabha) जीत के जश्न के दौरान पाकिस्तान (Pakistan) समर्थक नारे लगाए गए थे। सूत्रों के मुताबिक, इसकी पुष्टि फोरेंसिक (Forensic Report) विशेषज्ञों ने एक रिपोर्ट में की है। जिसके बाद अब बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।
इंडिया टुडे ने अपनी खबर में सूत्रों के हवाले से ये दावा किया है कि राज्य सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में वीडियो और ऑडियो दोनों में पाकिस्तान समर्थक नारों की मौजूदगी की भी पुष्टि की गई और कहा गया कि फुटेज में हेरफेर नहीं किया गया था।
पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को हिरासत में भी लिया है। हावेरी के पुलिस अधीक्षक अंशुकुमार ने कहा, हिरासत में लिए गए संदिग्ध की पहचान मोहम्मद शफीक नाशीपुडी के रूप में हुई है। इस बीच, बेंगलुरु पुलिस ने मामले के संबंध में एक व्यक्ति से पूछताछ भी की। पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
हावेरी अधीक्षक अंशुकुमार ने कहा कि, 27 फरवरी को कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के संबंध में विधान सौधा पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में, एक संदिग्ध मोहम्मद शफीक नाशीपुडी को बेंगलुरु पुलिस ने हिरासत में लिया है।
कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस नेता सैयद नसीर हुसैन की जीत का जश्न मनाने के दौरान अचानक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे थे। इससे जुड़ा वीडियो सामने रखते हुए बीजेपी के नेताओं ने काफी हंगामा किया था। जिस शख्स ने विधानसभा के अंदर पाकिस्तान के नारे लगाए थे। उसकी पहचान बयादागी के एक व्यापारी के तौर पर हुई है।
राज्य कैबिनेट ने गुरुवार को फोरेंसिक रिपोर्ट पर चर्चा की और बैठक के दौरान मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधान सौधा सुरक्षा डीसीपी पर नाराजगी व्यक्त की और सवाल उठाया कि इतने सारे लोगों को विधान सौध में प्रवेश करने की अनुमति क्यों दी गई। वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि इस मामले में किसी को बख्शने का सवाल ही नहीं है।
उन्होंने इस आरोप का जिक्र करते हुए कहा कि यह केवल बीजेपी का आरोप नहीं है। यह मीडिया का भी आरोप है कि विधान सौध में हुसैन को विजेता घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा था कि अगर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट साबित करती है कि पाकिस्तान के पक्ष में नारा लगाया गया तो इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाने वालों को बचाने का कोई सवाल ही नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved