उज्जैन। कोरोना प्रोटोकाल के तहत कल मोहर्रम का जुलूस नहीं निकलने दिया गया तथा रात को गीता कॉलोनी स्थित जगह पर समाज के कुछ लोग इक_े हो गए और नारेबाजी करने लगे जिससे माहौल बिगडऩे लगा तथा तनाव व्याप्त हो गया। इस मामले में पाँच लोगों को हिरासत में लिया है तथा निकास चौराहा, खजूरवाली मस्जिद, केडी गेट क्षेत्र में पुलिस लगा दी गई है।
मोहर्रम पर्व की 9वीं तारीख पर गीता कॉलोनी स्थित बड़े साहब और निकास चौराहा स्थित छोटे साहब के स्थान पर देर रात तक सेहरा चढ़ाने और मेहंदी के छापे मांडने वालों की भीड़ लगी रही। इस दौरान कुछ युवकों ने यहाँ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने और विवाद की स्थिति बन गई। सूचना मिलने के बाद तड़के 5 बजे से यहाँ पर पुलिस बल लगा दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में लिया है तथा बाकी पहचान की जा रही है। एएसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि कल देर रात गीता कॉलोनी स्थित बड़े साहब पर मोहर्रम की 9 तारीख पर आयोजन चल रहा था और बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन यहाँ इबादत करने पहुँचे थे। इस दौरान रात में यहाँ पहुँचे कुछ युवकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और हल्ला मचाने लगे। इस पर वहाँ मौजूद पुलिसकर्मियों ने शासन की गाईड लाईन के अनुसार कार्यक्रम करने को कहा तो उन्होंने विवाद कर लिया और काफी देर विवाद चलता रहा। इस दौरान यहाँ हंगामे की स्थिति बनी रही। सूचना मिलने के बाद एएसपी, सीएसपी सहित थानाप्रभारी और बड़ी मात्रा में पुलिस बल पहुँच गया और तड़के 5 बजे से यहाँ पुलिस बल लगा दिया गया। हंगामा करने वाले पुलिस बल के आने के बाद वहाँ से भाग निकले थे। इस दौरान पुलिस ने 5 युवकों को सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में जफर, कालू निवासी जूना सोमवारिया, अज्जू निवासी कसाईवाड़ा, शानू निवासी सब्जी मार्केट सहित 15 लोगों के खिलाफ 124ए-बी, 153 और 188 में कायमी कर ली। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखकर बाकी लोगों की पहचान की जा रही है तथा जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कल रात हुई घटना के बाद तड़के से गीता कॉलोनी से लेकर निकास चौराहा तक बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाया हुआ है तथा बैरिकेटिंग कर दी गई है तथा छोटे साहब और बड़े साहब के स्थानों पर भीड़ नहीं लगने दी जा रही है। वहीं केडी गेट पर कर्बला का मेला लगा हुआ है तथा वहां भी पुलिस बल लगाया हुआ है और लोगों की भीड़ जमा नहीं होने दी जा रही है। कल रात 9 तारीख थी और इस दिन शहर में ताजियों के जुलूस निकलते हैं लेकिन कोरोना संक्रमण की गाईड लाईन के चलते जुलूस और भीड़ पर प्रतिबंध लगा हुआ था और रात में गीता कॉलोनी और निकास चौराहे पर केवल सेहरा चढ़ाने और मेहंदी के छापे लगाने की परमिशन दी गई थी लेकिन देर रात कुछ युवकों ने नारेबाजी कर यहाँ के माहौल को तनावग्रस्त कर दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved