• img-fluid

    अमेरिकी चुनाव प्रचार में हिंदी में गूंज रहे नारे

  • October 14, 2020


    वाशिंगटन । अमेरिका में अगर ‘ट्रंप हटाओ, अमेरिका बचाओ’ बिडेन-हैरिस को जिताओ, अमेरिका को आगे बढ़ाओ, जैसे नारे सुनाई दें तो आश्चर्यचकित होना स्वाभाविक है। हालांकि तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय को लुभाने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थकों ने हिंदी समेत 14 भाषाओं में इसी तरह का प्रचार अभियान शुरू किया है।

    सिलिकॉन वैली स्थित एक भारतीय-अमेरिकी दंपत्ति ने हिंदी में एक डिजिटल ग्राफिक्स अभियान शुरू किया है, जिसमें समुदाय के सदस्यों से डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन और उनकी रनिंग मेट कमला हैरिस को समर्थन देने का अनुरोध किया गया है। बिडेन समर्थक अजय और विनीता भूटोरिया ने कहा कि इस अभियान को कांटे के मुकाबले वाले प्रांतों को ध्यान में रखकर लांच किया गया है। इन प्रांतों में भारतीय मूल के अमेरिकी मतदाता सहित प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है।

    भूटोरिया के मुताबिक कांटे के मुकाबले वाले पेंसिलवेनिया, विस्कॉन्सिन, मिशिगन, मिनिसोटा, सहित तीन दक्षिणी प्रांत फ्लोरिडा, जॉर्जिया और नार्थ कैरोलिना और एरिजोना में मिलाकर 127 इलेक्टोरल वोट हैं। भारतीय-अमेरिकी मतदाता ना केवल जीत-हार तय करेंगे बल्कि कांटे के मुकाबले वाले प्रांतों में जीत लायक अंतर पैदा करेंगे।

    गौरतलब है कि वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में मिशिगन, विस्कॉन्सिन और पेंसिलवेनिया में ट्रंप की जीत का अंतर बहुत कम रहा था। भारतीय मूल के अमेरिकी मतदाताओं का वोट पाने के लिए इस वषर्ष डेमोक्रेटिक समर्थक ए़़डी-चोटी का जोर लगा रहे हैं। इससे पहले, अजय ने बिडेन और हैरिस के समर्थन में भारतीय मूल के लोगों और दक्षिण एशियाई समुदाय को साथ लाने के लिए बॉलीवुड के दो वीडियो भी जारी किए थे। म्यूजिक वीडियो ‘चले चलो, बिडेन को वोट दो’ टीवी एशिया पर प्रचार के तौर पर चल रहा है।

    Share:

    एप्पल ने आईफोन 12 सीरीज के चार नए मॉडल बाजार में उतारे, लांचिंग हुई

    Wed Oct 14 , 2020
    वाशिंगटन । एप्पल ने मंगलवार देर रात आईफोन 12 सीरीज को लांच कर दिया जिसके तहत उसने आईफोन12, आईफोन12 मिनी के अलावा आईफोन12 प्रो, आईफोन12 प्रो मैक्स बाजार में उतारे हैं। एप्पल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आईफोन12 के हैंडसेट 5जी नेटवर्क से लैस होंगे। एप्पल ने कैलिफोर्निया में एप्पल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved