- पूर्व अध्यक्ष ने कहा था कि तुम्हारी औकात क्या है, दिखाई तो निपट गए
भोपाल। पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमारिया ने एक बार फिर टिकट के लिए पार्टी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। उन्होंने दमोह जिले की पथरिया विधानसभा में विकास यात्रा में कहा कि पिछली बार भाजपा की सरकार उनकी वजह से गई थी। तब पार्टी अध्यक्ष ने कहा था कि तुम्हारी औकात क्या है, जब औकात दिखाई तो नतीजे सबसे सामने आ गए। कुसमारिया ने अपने अंदाज में कहा कि जैसे मलेरिया की गोली दी जाती है, वैसे ही मैंने भी पार्टी को गोली दे दी थी। उसके बाद सबको समझ में आ गया और जब समझ में आ गया, तो फिर से सब कुछ ठीक चलने लगा।
कुसमारिया ने पार्टी विरोधी बयान में कहा कि 2018 के चुनाव मेरी कोई नहीं सुन रहा था। मैंने कहा था मुझे पथरिया से नहीं तो बिजावर, महाराजपुर से टिकट दे दो, सरकार बनवा दूंगा। उस समय हम लोग इसी तरह यात्राएं करते थे। मैंने अध्यक्ष से कहा की सच्ची बात ये है कि हमारी सरकार नहीं आ रही है। मैंने उनसे कहा कि बुंदेलखंड के सागर जिले को छोड़कर मैंने सभी जगह से चुनाव लड़े हैं। इस क्षेत्र में मेरी एक पीढ़ी की पहचान है मुझे टिकट दे दो, मैं तुम्हारी सरकार बनवा दूंगा, लेकिन वह गलत बात बोल गए थे। टिकट को लेकर जब मेरी भाजपा अध्यक्ष (उस समय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह थे) से बात हुई तो उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारी इतनी औकात है? तो मैंने कह दिया कि अब मैं अपनी औकात फील्ड में दिखाऊंगा, यहां नहीं। मैं इतना सीनियर और तुम कल के अध्यक्ष बने और औकात की बात कर रही हो। ऐसे में तो किसी को भी गुस्सा आ जाएगा। इसलिए मुझे भी आ गया और भाजपा की सरकार चली गई।