बड़ी खबर

देश में Corona के मामलों में थोड़ी कमी, लेकिन मौत का आंकड़ा 4 हजार के पार

नई दिल्ली । देश में कोरोना के नए मामलों में पिछले दिन के मुकाबले थोड़ी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 2 लाख,81 हजार,386 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस बीमारी से 4 हजार,106 लोगों की मौत हो गई। वैसे अच्छी खबर है कि पिछले 24 घंटों में 3 लाख,78 हजार,741 मरीज स्वस्थ भी हुए है।

सोमवार की सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक कोरोना (Corona) के कुल 2 करोड़ ,49 लाख,65 हजार,463 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, इस बीमारी से अबतक 2 करोड़,74 लाख,390 लोगों की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 35 लाख,16 हजार,997 है। वहीं, राहत भरी खबर है कि कोरोना से अबतक 2 करोड़,11 लाख,74 हजार,076 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।


कोरोना (Corona) से ठीक होने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो राहत की बात है। रिकवरी रेट में एक प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में ठीक होने वालों की संख्या साढ़े तीन लाख से अधिक है। पिछले 24 घंटे में देश का रिकवरी रेट बढ़कर 84.81 प्रतिशत हो गया है।

आईसीएमआर (ICMR) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 15 लाख से अधिक टेस्ट किए जा चुके हैं। 16 मई को 15 लाख,73 हजार,515 टेस्ट किए गए। देश में अबतक कुल 31 करोड़,64 लाख,23 हजार,658 टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share:

Next Post

INDORE : तेज हवा-आंधी से जलूद में फाल्ट, कई टंकियां खाली

Mon May 17 , 2021
यशवंत सागर में भी फाल्ट से पल्हर नगर की टंकी पूरी तरह खाली रही इन्दौर।  कल शाम को जलूद (Jalud) में तेज हवा-आंधी (Wind-Storm) और लाइनों पर पेड़ गिरने के कारण फाल्ट (Fault) हो गया, जिससे नर्मदा के प्रथम, द्वितीय और तृतीय चरण के सभी पंप बंद करना पड़े। सुधार कार्य के बाद शाम को […]