• img-fluid

    कच्चे तेल की कीमतों में हल्की गिरावट, इन राज्यों में बढ़ गई कीमत

  • August 14, 2023

    नई दिल्ली (New Dehli) । अंतरराष्ट्रीय बाजार (Market) में कच्चे तेल Oil की कीमतों (prices) में आज हल्की गिरावट (decline) दिख रही है. WTI क्रूड 0.25 डॉलर गिरकर 82.94 डॉलर प्रति बैरल (barrel) पर बिक रहा है. वहीं, ब्रेंट क्रू़ड 0.30 डॉलर की गिरावट के साथ 86.51 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. देश में तेल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं. भारत में हर सुबह 6 बजे ईंधन के दामों में संशोधन किया जाता है. जून 2017 से पहले कीमतों में संशोधन हर 15 दिन के बाद किया जाता था.

    महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे और डीजल में 39 पैसे की गिरावट है. मध्य प्रदेश में पेट्रोल 25 और डीजल 22 पैसे सस्ता होकर बिक रहा है. केरल में भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में तेज गिरावट आई है. दूसरी ओर, झारखंड में पेट्रोल और डीजल 26 पैसे महंगा हो गया है. गुजरात में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 27 पैसे का इजाफा दिख रहा है. राजस्थान में पेट्रोल 12 पैसे और डीजल 11 पैसे महंगा हुआ है.


    चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
    – दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
    – मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
    – कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
    – चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर

    इन शहरों में कितने बदले दाम
    – नोएडा में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
    – गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
    – लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
    – पटना में पेट्रोल 107.30 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
    – पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

    हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
    सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है.

    ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
    आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं

    Share:

    Iran में प्रमुख शिया धार्मिक स्थल पर गोलीबारी, एक की मौत, 8 घायल

    Mon Aug 14 , 2023
    तेहरान (Tehran)। ईरान (Iran) में एक प्रमुख शिया धार्मिक स्थल (Shiite Muslim shrine ) पर एक बंदूकधारी ने गोलीबारी (shooting) कर दी जिसमें एक व्यक्ति की मौत (one person died) हो गई और आठ घायल (eight injured) हो गए। हमला फारस सूबे की राजधानी शिराज स्थित शाह चिराग (Shah Chirag) में हुआ। हालांकि इसके पीछे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved