• img-fluid

    शेयर बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स शिखर पर पहुंचकर लुढ़का

  • February 16, 2021

    मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 52517 अंक के नए रेकॉर्ड पर पहुंच गया था। लेकिन अंत में यह 50 अंक यानी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 52104 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 1.25 अंक की गिरावट के साथ 15313 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी ने भी आज कारोबार के दौरान 15432 अंक के नए शिखर को छुआ।

    मंगलवार सुबह शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स आज करीब 246 अंकों की शानदार तेजी के साथ 52,400 अंकों के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। शुरुआती चंद मिनटों के कारोबार में ही सेंसेक्स में तगड़ी तेजी आई और उसने 52,516 अंकों का उच्चतम स्तर भी छू लिया। वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी शानदार तेजी देखने को मिली। वहीं, निफ्टी भी करीब 57 अंकों की तेजी के साथ 15,371 अंकों के स्तर पर खुला। शुरुआती चंद मिनटों के कारोबार में ही निफ्टी ने 15,416 अंकों का उच्चतम स्तर भी छू लिया।


    इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर शुरू हुआ और अंत में प्राइवेट बैंक और आईटी शेयरों में गिरावट के साथ बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 52517 अंक के नए रेकॉर्ड पर पहुंच गया था। फिर यह 650 अंक की गिरावट के साथ 51864 अंक पर आ गया था। लेकिन अंत में यह 50 अंक यानी 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 52104 अंक पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 1.25 अंक की गिरावट के साथ 15313 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी ने भी आज कारोबार के दौरान 15432 अंक के नए शिखर को छुआ।

    सेंसेक्स के 30 में से 16 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। पावरग्रिड, ओएनजीसी, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 1 से 6 फीसदी की तेजी आई। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले, आयशर मोटर्स, एसबीआई, एचयूएल, टीसीएस और इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट आई।

    Share:

    आत्मनिर्भर भारत का दम

    Tue Feb 16 , 2021
    – रंजना मिश्रा एयरो इंडिया शो 2021 का आरंभ 3 फरवरी को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में हुआ। दो साल में एकबार होने वाला यह शो 3 दिनों तक चला और इसका समापन 5 फरवरी को हुआ। एयरो इंडिया शो एयर स्पेस और डिफेंस सेक्टर के लिए एशिया की सबसे बड़ी और दुनिया की दूसरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved