• img-fluid

    Share Market : बाजार में मामूली गिरावट, 32 अंक नीचे खुला सेंसेक्स

  • August 27, 2021

    नई दिल्ली। आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को (Share Market) मामूली गिरावट पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 32.95 अंक (0.06 फीसदी) की मामूली गिरावट के साथ 55916.15 के स्तर पर खुला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 6.80 अंकों (0.04 फीसदी) की गिरावट के साथ 16630.10 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में 1042 शेयरों में तेजी आई, 526 शेयरों में गिरावट आई और 73 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 107.97 अंक या 0.19 फीसदी नीचे आया।

    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, डॉक्टर रेड्डी, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, आईटीसी, एल एंड टी, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, सन फार्मा, एनटीपीसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं नेस्ले इंडिया, बजाज ऑटो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, टाइटन, एसबीआई, एम एंड एम और एचसीएल टेक के शेयर लाल निशान पर खुले।


    प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स (Sensex) 56.13 अंक (0.10 फीसदी) ऊपर 56005.23 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी (Nifty) 12.90 अंक (0.08 फीसदी) नीचे 16624 पर था। बीते सप्ताह सेंसेक्स (Sensex) की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 1,31,173.41 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और विप्रो का स्थान रहा।

    गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद (Share Market) सपाट स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स (Sensex) 4.89 अंकों (0.01 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 55,949.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (Nifty) 2.25 अंकों (0.01 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,636.90 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सत्र में (Share Market) की शुरुआत सपाट स्तर पर हुई थी। सेंसेक्स (Sensex) 2.91 अंकों (0.01 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 55947.12 के स्तर पर खुला। निफ्टी (Nifty) 2.80 अंकों (0.02 फीसदी) की बढ़त के साथ 16637.50 के स्तर पर खुला था।

    Share:

    भारत लौटे प्रवीण ने बतायी काबुल एयरपोर्ट ब्‍लास्‍ट की आपबीती, जहां हुआ था धमाका वहीं थे बैठे

    Fri Aug 27 , 2021
    नई दिल्ली। अफगानिस्तान (Afghanistan) की राजधानी काबुल (Kabul) गुरुवार को एक के बाद एक दो आत्मघाती हमलों से दहल गई। काबुल एयरपोर्ट (Kabul Airport) पर हुए विस्फोटों (Blasts) में अभी तक 13 लोगों के मौत (13 death) की खबर सामने आई है जबकि 60 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। 22 अगस्त के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved