img-fluid

Share Market: सपाट स्तर पर बंद बाजार सेंसेक्स में मामूली गिरावट, निफ्टी में 2.80 अंकों की तेजी

July 12, 2021

नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 13.50 अंक (0.03 फीसदी) नीचे 52,372.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 2.80 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 15,692.60 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 98.48 अंक या 0.18 फीसदी के नुकसान में रहा।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (SFB) को अपने प्रवर्तक का खुद के साथ विलय करने का आवेदन करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मंजूरी मिल गई है। आरबीआई के एसएफबी लाइसेंसिंग दिशानिर्देशों के अनुसार, एसएफबी का कोई प्रवर्तक केंद्रीय बैंक की नियामकीय और निगरानी जरूरतों को पूरा करने और सेबी के नियमों के आधार पर पांच साल की अनिवार्य प्रारंभिक लॉक-इन अवधि के बाद बाहर निकल सकता है या प्रवर्तक की स्थिति से हट सकता है। इसके बाद आज इक्विटास होल्डिंग्स और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में जोरदार तेजी आई। कराबोर के दौरान इनमें 20 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला।


विश्लेषकों ने राय जताई है कि आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों इंफोसिस और विप्रो के तिमाही नतीजों, वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा वैश्विक संकेतकों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। इस सप्ताह इंफोसिस और विप्रो के अलावा माइंडट्री, टाटा एलेक्सी और एचडीएफसी एएमसी के तिमाही नतीजों की घोषणा होनी है। इसके अलावा सप्ताह के दौरान औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी), खुदरा और थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े भी आने हैं। विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा निवेशकों की निगाह कच्चे तेल की कीमतों, डॉलर के मुकाबले रुपये के उतार-चढ़ाव तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख पर भी रहेगी।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज अल्ट्राटेक सीमेंट, ग्रासिम, श्री सीमेंट, जेएसडब्ल्यू स्टील और एसबीआई लाइफ के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल, बीपीसीएल, टाटा स्टील और इंफोसिस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज मेटल, मीडिया, एफएमसीजी और आईटी लाल निशान पर बंद हुए। वहीं फार्मा, रियल्टी, ऑटो, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक और प्राइवेट बैंक हरे निशान पर बंद हुए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 269.96 अंकों (0.52 फीसदी) की तेजी के साथ 52656.15 के स्तर पर खुला। निफ्टी 83.20 अंक (0.53 फीसदी) ऊपर 15773 के स्तर पर खुला था।

Share:

प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी कांग्रेस के नेताओं से की मुलाकात, कोविड, महंगाई पर चर्चा

Mon Jul 12 , 2021
नई दिल्ली। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) की तैयारी के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने सोमवार को उत्तर प्रदेश (UP) के पार्टी नेताओं (Party leaders) के साथ पंचायत चुनाव, बढ़ती महंगाई(Inflation), कोविड-19 (Covid-19) के मुद्दों पर बैठक की, साथ ही महामारी और देश भर में ईंधन की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved