भोपाल। कोलार थाने के ग्राम बोदाखे में सरकार द्वारा निवास और खेती के लिए पट्टे पर दी गई जमीन को लेकर दो रिश्तदारों के परिजनों के बीच बीती रात जमकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमीन के कब्जे की सीमा को लेकर पहले भी विवाद होते रहे हैं, लेकिन गांव में पंचायत के माध्यम से विवाद सुलझा लिया जाता था। लेकिन इस बार जमकर मारपीट हो गई। घायल युवक अस्पताल में भर्ती है, वहीं दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए हैं, बाकी की तलाश की जा रही है। कोलार पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय राजू माबी परिवार के साथ ग्राम बोदाखो में रहता है। उसके रिश्तेदार जाम सिंह, प्रेम सिंह भी पास में रहते हैं। दोनों परिवानों को सरकार ने मकान बनाने और खेती करने के लिए पट्टे पर ग्राम बोदाखे में ही जमीन दी हुई है। दोनों की खेती की जमीन सटी हुई है। दोनों पक्ष जमीन के कुछ हिस्से को अपनी बताते हैं, इसको लेकर प्रति वर्ष बारिश शुरू होते विवाद होता था, लेकिन ग्रामीण मामला शांत करा देते थे। इस साल जाम सिंह के परिजनों ने अधिक जमीन जोत ली, जिसका राजू माबी व उसके परिजनों ने विरोध किया था। कल शाम को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ। रात नौ बजे राजू जब अपने घर जा रहा था, तभी जाम सिंह, नरेश, प्रेम सिंह, राकेश, दिलीप, राजू, कन्हाई और मांगीबाई ने उसका रास्ता रोककर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 308 व अन्य के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved