– कांग्रेस के कई नेताओं की सोनिया से मांग
नई दिल्ली। कांग्रेस में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर 23 नेताओं द्वारा सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी से उठा तूफान शांत होने के बाद वरिष्ठ नेता गुलामनबी आजाद द्वारा कल फिर फेसबुक पर नेतृत्व चुनाव को लेकर दिए गए बयान से पार्टी के कई नेता नाराज हैं। उत्तरप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीब पठान सहित कई नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर मांग की है कि अब बहुत हो चुका, गुलामनबी आजाद को पार्टी से तत्काल बाहर कर देना चाहिए। सोनिया गांधी द्वारा नेताओं के पत्र लिखने पर नाराजगी व्यक्त करने के बावजूद गुलामनबी आजाद का दोबारा पार्टी विरोधी बयान देना उनकी बगावत को उजागर करता है। हालांकि खबर यह भी है कि आजाद के सख्त रुख के बावजूद कांग्रेस नेतृत्व उन्हें मनाने का प्रयास कर रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved