img-fluid

रेती मंडी ब्रिज की स्लैब बनना शुरू, साल के अंत तक तैयार होंगी दोनों भुजाएं

May 22, 2024


इंदौर। शहर (city) की रेती मंडी (reti mandi ) रेलवे क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे रेल ओवरब्रिज (bridge) की स्लैब बनना (slab construction) शुरू हो गई है। ब्रिज के ज्यादातर पिलर तैयार हो चुके हैं। यह ब्रिज पीडब्ल्यूडी (pwd) द्वारा बनाया जा रहा है। साल के अंत तक ब्रिज की दोनों भुजाएं (arms) बनकर तैयार हो जाएंगी।



शहर में बन रहे अन्य रेल ओवरब्रिजों या फ्लायओवर की तुलना में रेती मंडी रेल ओवरब्रिज का काम काफी तेजी से हो रहा है। पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले अक्टूबर में इस ब्रिज का काम शुरू किया गया था। राज्य सरकार 37 मीटर चौड़े दो भुजा वाले इस ब्रिज के निर्माण पर करीब 25 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। इंदौर-महू रेल लाइन पर स्थित रेती मंडी क्रॉसिंग पर बनाए जा रहे इस ब्रिज के बनने के बाद शहर में कुछ चुनिंदा क्रॉसिंग ही रह जाएंगे, जहां रेल ओवरब्रिज नहीं है। इनमें लक्ष्मीबाई नगर माल गोदाम रोड और बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग (इंदौर-देवास-उज्जैन रेल लाइन) शामिल हैं। हालांकि, वहां भी पीडब्ल्यूडी ने ब्रिज निर्माण की तैयारी कर ली है।

दो स्लैब बन गईं
पीडब्ल्यूडी के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेती मंडी ब्रिज के लिए स्लैब निर्माण का काम शुरू हो गया है। दो स्लैब तो बन भी चुकी हैं। कांक्रीट का काम जल्द शुरू होगा। नवंबर-दिसंबर तक ब्रिज की दोनों भुजाएं बन जाएंगी और मध्य भाग 2025 के अंत तक बनने की उम्मीद है। रेल पटरी के ऊपरी हिस्से में ब्रिज का मध्य भाग रेलवे खुद अपने खर्च पर बनाएगा।

Share:

एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने बच्ची से किया सवाल, पूछा- हमें जानती हो?; जवाब में मिले ये शब्द

Wed May 22 , 2024
पटनाः बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मंगलवार को चुनाव प्रचार के बाद जब पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो एक अलग ही नजारा देखने को मिला. एक छोटी बच्ची तेजस्वी के पास पहुंच गई. तेजस्वी ने जब बच्ची से पूछा कि हमें जानती हो़, तो बच्ची ने जवाब दिया कि हां, मेरा पूरा परिवार आपको […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved