• img-fluid

    SL vs Pak, 2nd Test: पाकिस्तान की पहली पारी 231 पर सिमटी, श्रीलंका को 147 रनों की बढ़त

  • July 27, 2022

    कोलंबो। श्रीलंका (against Sri Lanka) के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम (pakistan cricket team) की पहली पारी 231 रनों (1st innings 231 runs) पर ही सिमट गई है और श्रीलंका के 378 के जवाब में 147 रनों से पिछड़ गई है। पाकिस्तान से आगा सलमान (Agha Salman) ने सर्वाधिक 62 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ मेजबान श्रीलंका से रमेश मेंडिस सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने पांच विकेट अपने नाम किए हैं।


    पहले टेस्ट में जीत के नायक रहे अब्दुल्ला शफीक दूसरे टेस्ट में खाता भी नहीं खोल सके और असिथा फर्नांडो का शिकार बने। वहीं कप्तान बाबर आजम भी 16 रन बनाकर 35 के टीम स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद भी पाकिस्तान संभल नहीं सका और इमाम उल हक 65 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए। पारी की शुरुआत करने आए इमाम ने 32 रनों की पारी खेली।

    खराब शुरुआत के बाद पाकिस्तान के मध्यक्रम ने भी निराश किया। पाकिस्तान के विकेटों के गिरने का क्रम निरंतर जारी रहा और मेहमान टीम ने 145 रन तक अपने छह विकेट खो दिए। इस बीच मोहम्मद रिजवान (24), फवाद आलम (24) और मोहम्मद नवाज (12) पवेलियन लौटने वाले अन्य बल्लेबाज रहे। पाकिस्तान के बल्लेबाज विपक्षी स्पिन गेंदबाजों के सामने परेशान नजर आए और विकेट पर टिककर खेलने में नाकाम रहे।

    लगातार गिर रहे विकेटों के बीच सिर्फ अपना दूसरा टेस्ट खेल सलमान ने संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। 28 वर्षीय सलमान ने 128 गेंदों में 62 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का भी लगाया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे सलमान 191 के टीम स्कोर पर सातवें विकेट के रूप में आउट हुए। उन्हें प्रभात जयसूर्या ने अपना शिकार बनाया।

    श्रीलंका से रमेश मेंडिस सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 47 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। अपना 10वां टेस्ट खेल रहे मेंडिस का यह सिर्फ तीसरा फाइव विकेट हॉल है। प्रभात ने भी उम्दा गेंदबाजी की और 80 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं धनंजय डिसिल्वा और असिथा फर्नांडो के खाते में एक-एक विकेट आए। पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 88.1 ओवरों में ऑलआउट हो गई।

    Share:

    वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए त्रिनिदाद पहुंची भारतीय टीम, आखिरी वनडे आज

    Wed Jul 27 , 2022
    पोर्ट ऑफ स्पेन। भारत की टी-20 टीम (India’s T20 team) वेस्टइंडीज (against West Indies) के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला (five match series) से पहले मंगलवार को त्रिनिदाद पहुंची। टी-20 श्रृंखला शुक्रवार से शुरू होगी। कप्तान रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार कुछ ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें बाकी टीम के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved