• img-fluid

    SL vs Pak, 2nd test : पाकिस्तान ने 191 रन पर गंवाए 7 विकेट, श्रीलंका से 187 रन पीछे

  • July 26, 2022

    कोलंबो। पाकिस्तान और श्रीलंका (Pakistan and Sri Lanka) के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज (two test match series) के दूसरे मुकाबले में मेजबान ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली। मुकाबले के पहले दिन 378 रन पर आलआउट होने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) को पहली पारी में दूसरे दिन खेल खत्म के तक 191 रन पर 7 विकेट गिरा दिए थे। पहले टेस्ट मैच में भी 112 रन पर पहली पारी में पाकिस्तान के 8 विकेट गिर गए थे लेकिन कप्तान बाबर ने शतक जमाकर वापसी कराई थी। इस मुकाबले में सभी टाप के सभी बल्लेबाज आउट हो चुके हैं।

    इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका के बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और दूसरे दिन पहले सत्र में टीम की पारी 378 रनों पर समाप्त हो गई। गॉल में खेले जा रहे इस मुकाबले में, श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था जिसे क्रीज पर उतरने के बाद उनके साथी सलामी बल्लेबाज ने सही साबित किया।


    पहले दिन ओशादा फर्नांडो (50) और दिनेश चांदीमल (80) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया था। दूसरे दिन पाकिस्तान ने अपनी पारी की शुरुआत की और दूसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले पिछले मैच के हीरो अब्दुल्लाह शफीक असिथा फर्नांडो का शिकार हुए और पवेलियन लौट गए। इसके बाद पाक टीम ने 150 के अंदर 145 रन पर ही अपने 6 विकेट गंवा दिए। दूसरे दिन के अंत तक पाकिस्तान का स्कोर था 7 विकेट पर 181 रन । सेट बल्लेबाज आघा सलमान के 62 रन पर आउट होते ही दिन के खेल को खत्म करने की घोषणा कर दी गई।

    पाकिस्तान के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए हैं। मेजबान टीम से दिनेश चांदीमल ने सर्वाधिक 80 रन बनाए। उनके अलावा ओशादा फर्नांडो (50) और निरोशन डिकवेला (51) ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरी तरफ पाकिस्तान से नसीम शाह और यासिर शाह ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।

    पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने शानदार शुरुआत की थी। श्रीलंका ने अपना पहला विकेट 92 रनों के स्कोर पर गंवाया था। ओपनिंग करते हुए और ओशादा फर्नांडो ने तेजी से रन बनाए। फर्नांडो ने 70 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। श्रीलंका की ओपनिंग जोड़ी ने लगभग रन रन प्रति ओवर के हिसाब से रन बनाए थे।

    मैच के पहले दिन अच्छी शुरुआत करने वाली श्रीलंकाई टीम ने 120 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। इस बीच कुसल मेंडिस और कप्तान दिमुथ करुणारत्ने आउट होने वाले अगले बल्लेबाज रहे। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए आए मेंडिस सिर्फ तीन रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं अच्छी बल्लेबाजी कर रहे करुणारत्ने 40 रनों के व्यक्तिगत स्कोर पर यासिर शाह की गेंद पर पवेलियन लौट गए।

    प्रचंड फॉर्म में चल रहे दिनेश चांदीमल ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मुश्किल से निकालने का काम किया। उन्हें दूसरे छोर से एंजेलो मैथ्यूज का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने 42 रन बनाए। मैथ्यूज के साथ 75 रनों की साझेदारी के बाद चांदीमल ने धनंजया डिसिल्वा के साथ पांचवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की थी। चांदीमल ने 80 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल रहे।

    Share:

    केनरा बैंक को जून तिमाही में 2022 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

    Tue Jul 26 , 2022
    -वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में मुनाफा 72 फीसदी उछला नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र (Public Sector ) के केनरा बैंक (Canara Bank) ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून) (First quarter (April-June)) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। वित्त वर्ष 2022-23 की जून तिमाही में बैंक का मुनाफा 72 फीसदी (Profits jump 72 per cent) उछलकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved