• img-fluid

    मार्केट में धूम मचाने आ गया Skyworth का नया स्‍मार्ट टीवी, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेंगी ये खूबियां

  • March 28, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । टेक कंपनी Skyworth ने नया Skyworth A5D GLED स्मार्ट टीवी लॉन्च किया है। यह स्मार्ट टीवी एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी (Advanced Features and Technology) के साथ यूजर्स को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करता है। आइए Skyworth A5D GLED के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Skyworth A5D GLED स्मार्ट टीवी की कीमत और उपलब्धता
    कीमत की बात की जाए तो Skyworth A5D GLED स्मार्ट टीवी के 75 इंच वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 5399 युआन (लगभग 64,479 रुपये) है, वहीं 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 3999 युआन (लगभग 47,757 रुपये) है। उपलब्धता की बात करें तो Skyworth A5D GLED स्मार्ट टीवी आज 20:00 बजे से प्री-सेल के लिए उपलब्ध है।


    Skyworth A5D GLED स्मार्ट टीवी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
    फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Skyworth A5D GLED स्मार्ट टीवी के सबसे खास फीचर्स में से एक 100-लेवल पार्टिशन है। यह स्मार्ट टीवी स्मार्ट मैट्रिक्स बैकलाइट, मिनी लेंस और अल्ट्रा-माइक्रो लेंस टेक्नोलॉजी का भी सपोर्ट करता है जो कि डिस्प्ले के कंट्रास्ट और शार्पनेस को बढ़ाता है। A5D GLED की अधिकतम ब्राइटनेस 1000nit है। यह 133% sRGB कलर गेमुट​को कवर करता है। इसके अलावा कलर डिफ्रेंस 1 (ΔE<1) से कम है, जिससे टीवी पर नजर आने वाले कलर्स ज्यादा रियल और नेचुरल लगते हैं। यूजर्स के कंफर्ट और सिक्योरिटी को सुनिश्चित करने के लिए A5D GLED ट्रेबल पिक्चर रीनलैंड आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन से लैस है। इसका मतलब है कि अगर टीवी को लंबे समय तक देखा जाता है तो भी सुरक्षित रहेगा।

    कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्ट टीवी में HDMI2.1 और USB 3.0 पोर्ट्स दिए गए हैं। टीवी में 4K 120Hz हाई रिफ्रेश रेट, MEMC और VRR+ALLM का सपोर्ट मिलता है। यह टीवी गेमिंग के लिए बेस्ट है, जिससे फास्ट मूविंग सीन बिना रुकावट के आसानी से चल सकते हैं। स्मार्ट टीवी चार 15W हाई-पावर क्रॉसओवर ऑडियो से भी लैस है, जो HARMAN AudioEFx Harman ट्यूनिंग और Dolby एटमॉस और DTS डिकोडिंग का सपोर्ट करता है। यूजर्स वॉयस कमांड का इस्तेमाल करके टीवी के साथ आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।

    Share:

    काबुल में ISIS का आत्मघाती हमला, छह की मौत कई घायल

    Tue Mar 28 , 2023
    काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुए एक जबरदस्त विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई है। यह विस्फोट काबुल में विदेश मंत्रालय रोड पर दौदजई ट्रेड सेंटर के नजदीक हुआ। जांच में पता चला है कि खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। इस विस्फोट में छह लोगों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved