नई दिल्ली: अंतरिक्ष (space) एक ऐसी रहस्यमयी दुनिया (mysterious world) है जिसे जितना जानो कम लगता है. चूंकि यह जितना रहस्यमयी है उतना ही रोचक है, इसलिए इसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की ललक लोगों की कम नहीं होती. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) एक ऐसी संस्था है जो लोगों के इस दिलचस्पी को पूरा करती है समय-समय पर अंतरिक्ष के नए तस्वीरों और वीडियो से. NASA ने शुक्रवार को एक बार फिर एक शानदार फोटो डाला है जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे.
NASA ने सूरज पर क्रमशः शुक्रवार, 10 मई और शनिवार, 11 मई को दो शक्तिशाली विस्फोटों को दर्ज किया है, जिससे मजबूत सौर ज्वालाएं निकलती हुई देखी गई. NASA द्वारा जारी एक बयान के अनुसार एजेंसी के सोलर डायनेमिक्स वेधशाला ने दो विस्फोट दर्ज की जो 0 मई को रात 9.23 बजे (स्थानीय समय) और 11 मई को सुबह 7.44 बजे (स्थानीय समय) पर चरम पर थीं. वेधशाला ने घटना की कई तस्वीरें भी कैद कीं.
नासा सन एंड स्पेस ने अपने एक्स अकाउंट पर घटना की तस्वीरें जारी करते हुए लिखा ‘सूरज ने 10-11 मई, 2024 को दो मजबूत सौर ज्वालाएं उत्सर्जित कीं, जो 10 मई को रात 9:23 बजे EDT और 11 मई सुबह 7:44 बजे EDT पर चरम पर थीं. NASA के सोलर डायनेमिक्स वेधशाला ने घटनाओं की तस्वीरें खींचीं, जिन्हें X5.8 और X1.5-क्लास फ्लेयर्स के रूप में वर्गीकृत किया गया था.’
क्या होगा प्रभाव
सौर ज्वालाएं ऊर्जा के शक्तिशाली विस्फोट हैं. NASA ने अपने बयान में कहा कि आग की लपटें और सौर विस्फोट रेडियो संचार, इलेक्ट्रिक पावर ग्रिड और नेविगेशन सिग्नल को प्रभावित कर सकते हैं और अंतरिक्ष यान और अंतरिक्ष यात्रियों के लिए जोखिम पैदा कर सकते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved