img-fluid

भारत में जल्‍द लॉन्‍च होगी Skoda की ये नई सेडान, जानें किन खूबियों से होगी लैस

July 31, 2021

नई दिल्ली। स्कोडा भारतीय बाजार के लिए एक नई सेडान पर काम कर रही है, जिसे लेकर कयासे लगाए जा रहे थे कि यह मौजूदा रैपिड (Skoda Rapid) का रिप्लेसमेंट होगा। हालांकि कुछ खबरों में इस बात का खुलासा किया गया है, कि यह कार रैपिड के ऊपर स्लॉट की जाएगी। फिलहाल इस नई सेडान (Sedan)को कोडनेम ANB के नाम से जाना जा रहा है, जिसे कंपनी “स्लाविया” (Slavia) नाम से लॉन्च कर सकती है। क्योंकि स्कोडा ने स्लाविया नाम के लिए आवेदन किया है।

डिजाइन की खासियत
स्लाविया सेडान को पुणे में टेस्ट के दौरान स्पॉट किया गया है। चूंकि यह पूरी तरह से कवर थी तो इसके डिजाइन के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं पता चल पाई है। हॉं, सेडान का ओवरऑल प्रोफाइल देखा जा सकता है। डिजाइन में आगे की तरफ हमें बड़े बटरफ्लाई ग्रिल के साथ एंगुलर हेडलैंप (Head lamp) मिलते हैं, जो हर स्कोडा वाहन पर पाए जाते हैं। अंदाजन हेडलैंप यूनिट में स्लीक एलईडी डे-टाइम रनिंग स्ट्रिप्स होंगी, जैसा कि हमने हाल ही में लॉन्च की गइ मिड साइज एसयूवी स्कोडा कुशाक पर देखी है।



वहीं बंपर में फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं, साथ ही एयर डैम के लिए हनीकॉम्ब डिज़ाइन है। सेडान को मिलने वाला लम्बा बोनट इसे एक प्रीमियम लुक दे रहा है। इसके अलावा 5-स्पोक अलॉय व्हील्स और एक शार्क-फिन एंटीना इस कार के टेस्टिंग मॉडल में दिखाई दे रही है। वहीं रियर में एलईडी टेल लैंप हैं। जो स्कोडा हैचबैक-स्टाइल टेलगेट में पेश कर सकती है।

इंटरनेट पर देखी जा रही इंटीरियर की तस्वीरों के मुताबिक इस सेडान का इंटीरियर काफी प्रीमियम दिखता है। इसमें डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम का उपयोग किया गया है। स्टीयरिंग व्हील कुशाक की तरह एक टू-स्पोक यूनिट है, साथ ही नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और उसके ठीक नीचे एसी वेंट्स लगाए गए हैं।

इंजन, पॉवर और गियरबॉक्स
स्लाविया एमक्यूबी-एओ-इन प्लेटफॉर्म पर भी आधारित होगी, इस प्लेटफॉर्म का प्रयोग स्कोडा कुशाक और आने वाले फॉक्सवैगन ताइगुन पर भी किया जाता है। ऐसे में जाहिर है, कि इंजन विकल्प भी समान होने हो सकते हैं। माना जा रहा है, कि स्लाविया में 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI इंजन दिया जाएगा। वहीं दोनों को मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ-साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। लांचिंग को लेकर बात करें तो स्लाविया की लॉन्चिंग इस साल के अंत तक होगी और इसकी डिलीवरी अगले साल से शुरू होगी।

Share:

भारतीय बाजार में धूम मचानें जल्‍द आ रहा है Realme 8s फोन, लीक हो गए ये फीचर्स

Sat Jul 31 , 2021
लंबे समय से खबरे आ रही है कि इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Realme अपने लेटेस्‍ट फोन पर काम कर रही है । Realme 8s स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गए हैं। यह नया रियलमी फोन भारत में एंट्री-लेवल Realme 8i स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। रियलमी 8एस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved