नई दिल्ली। स्कोडा भारतीय बाजार के लिए एक नई सेडान पर काम कर रही है, जिसे लेकर कयासे लगाए जा रहे थे कि यह मौजूदा रैपिड (Skoda Rapid) का रिप्लेसमेंट होगा। हालांकि कुछ खबरों में इस बात का खुलासा किया गया है, कि यह कार रैपिड के ऊपर स्लॉट की जाएगी। फिलहाल इस नई सेडान (Sedan)को कोडनेम ANB के नाम से जाना जा रहा है, जिसे कंपनी “स्लाविया” (Slavia) नाम से लॉन्च कर सकती है। क्योंकि स्कोडा ने स्लाविया नाम के लिए आवेदन किया है।
डिजाइन की खासियत
स्लाविया सेडान को पुणे में टेस्ट के दौरान स्पॉट किया गया है। चूंकि यह पूरी तरह से कवर थी तो इसके डिजाइन के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं पता चल पाई है। हॉं, सेडान का ओवरऑल प्रोफाइल देखा जा सकता है। डिजाइन में आगे की तरफ हमें बड़े बटरफ्लाई ग्रिल के साथ एंगुलर हेडलैंप (Head lamp) मिलते हैं, जो हर स्कोडा वाहन पर पाए जाते हैं। अंदाजन हेडलैंप यूनिट में स्लीक एलईडी डे-टाइम रनिंग स्ट्रिप्स होंगी, जैसा कि हमने हाल ही में लॉन्च की गइ मिड साइज एसयूवी स्कोडा कुशाक पर देखी है।
इंटरनेट पर देखी जा रही इंटीरियर की तस्वीरों के मुताबिक इस सेडान का इंटीरियर काफी प्रीमियम दिखता है। इसमें डुअल-टोन ब्लैक और बेज थीम का उपयोग किया गया है। स्टीयरिंग व्हील कुशाक की तरह एक टू-स्पोक यूनिट है, साथ ही नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और उसके ठीक नीचे एसी वेंट्स लगाए गए हैं।
इंजन, पॉवर और गियरबॉक्स
स्लाविया एमक्यूबी-एओ-इन प्लेटफॉर्म पर भी आधारित होगी, इस प्लेटफॉर्म का प्रयोग स्कोडा कुशाक और आने वाले फॉक्सवैगन ताइगुन पर भी किया जाता है। ऐसे में जाहिर है, कि इंजन विकल्प भी समान होने हो सकते हैं। माना जा रहा है, कि स्लाविया में 1.0-लीटर TSI और 1.5-लीटर TSI इंजन दिया जाएगा। वहीं दोनों को मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ-साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाएगा। लांचिंग को लेकर बात करें तो स्लाविया की लॉन्चिंग इस साल के अंत तक होगी और इसकी डिलीवरी अगले साल से शुरू होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved