नई दिल्ली। Skoda ने भारत में अपनी लाइनअप की कुशाक और स्लाविया का का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कुशाक ओनिक्स प्लस (Kushaq Onyx Plus) और स्लाविया एम्बिशन प्लस (Slavia Ambition Plus) को कंपनी ने 11.59 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है। लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इन दोनों कारों में एक स्पेशल क्रोम पैकेज और एक्स्ट्रा असिस्टेंट इक्विपमेंट का ऑप्शन भी दिया है। अब देर न करते हुए जान लीजिए इन नए एडिशन की पूरी डिटेल।
नए अपडेट की बात करें तो नई स्कोडा कुशाक ओनिक्स प्लस वेरिएंट में ग्रिल के वर्टिकल फिन्स, विंडो ट्रिम और बूट लिड गार्निश में क्रोम जोड़ा गया है। इसके अलावा चमकदार क्रोम बिट्स के अलावा, नए स्कोडा कुशाक ओनिक्स प्लस में बिल्कुल नए 16-इंच के अलॉय व्हील हैं। कुशाक ओनिक्स प्लस एसयूवी स्पेशल कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारी गई है जिसमें पहला कलर कैंडी व्हाइट और दूसरा कार्बन स्टील है।
वहीं बात करें स्कोडा स्लाविया में मिले अपडेट की तो इसमें नए एम्बिशन प्लस वेरिएंट में फ्रंट ग्रिल पर नए क्रोम बिट्स के साथ-साथ दरवाजों के निचले हिस्सों और ट्रंक के लिए गार्निश भी है। स्लाविया एम्बिशन प्लस वैरिएंट में एक इन-बिल्ट डैशकैम भी जोड़ा गया है जो आपको सेडान के लेटेस्ट ट्रिम लेवल के अंदर अपनी यात्रा को रिकॉर्ड करने में मदद करता है।
ट्रांसमिशन और कीमत : स्कोडा कुशाक ओनिक्स प्लस को कंपनी ने सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मार्केट में उतारा है जिसकी शुरुआती कीमत 11.59 लाख रुपये रखी गई है। स्कोडा स्लाविया एम्बिशन प्लस वेरिएंट के साथ कंपनी ने मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का विकल्प दिया है। इसके मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की शुरुआती कीमत 13.79 लाख रुपये रखी गई है। यहां बताई गई सभी कीमत (एक्स शोरूम) हैं।
पावरट्रेन : नई स्लाविया एम्बिशन प्लस और कुशाक ओनिक्स प्लस दोनों को वोक्सवैगन ग्रुप के EA211 इंजन से लैस किया गया है जो स्कोडा डुओ में टर्बो चार्जिंग की सुविधा देता है। इस कार में मिलने मिलने वाला इंजन 999 सीसी का फोर्स- फेड इंजन है जो 114 बीएचपी की अधिकतम पावर और 178 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved