• img-fluid

    Skoda जल्‍द लेकर आ रही अपनी नई दमदार कार, कंपनी ने जारी किया पहले लुक का स्‍केच

    November 03, 2021

    नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Skoda ने भारत में अपनी अपकमिंग सेडान स्लाविया के पहले लुक का स्केच जारी कर दिया है। कंपनी द्वारा साझा किया गया यह स्केच इस प्रीमियम मिड-साइज़ सेडान को पहली बार नेक्ड रूप में दिखाता है। बता दें, स्लाविया को 18 नवंबर को पेश किया जाएगा। वहीं उम्मीद की जा रही है, कि कंपनी इसे इस साल के अंत तक ब्रिकी के लिए उपलब्ध करेगी।

    स्कोडा ने अब तक इस कार के जितने भी टीजर जारी किए हैं, उनमें यह कार पूरी तरह से कवर थी। नए स्केच से पता चलता है कि वास्तविक जीवन में स्लाविया कैसी दिखेगी। इसके फ्रंट में एक अनोखी स्कोडा हेक्सागोनल ग्रिल है, जो एल-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ स्लिक एलईडी हेडलाइट इकाइयों से घिरी हुई है। वहीं बोनट पर स्कोडा सिग्नेचर भी है, कुल मिलाकर देखने में य​ह ऑक्टेविया के समान लग रही है। स्लाविया के प्रोफाइल में विंडो लाइन के साथ-साथ साइड स्कर्ट पर चलने वाली कैरेक्टर लाइन्स मिलेंगी।



    स्लाविया की रियर प्रोफाइल में भी सी-आकार की एलईडी टेललाइट यूनिट दी गई हैं, इसमें बूटलिड पर एक प्रमुख स्कोडा बैजिंग, साथ ही क्रोम स्ट्रिप के साथ रियर एप्रन और बम्पर पर दो रिफ्लेक्टर मिलते हैं। बता दें, स्लाविया यह इस साल भारत में पेश होने वाला स्कोडा का तीसरा मॉडल होगा। जिसे MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

    डायमेंशन और इंजन विकल्प
    डायमेंशन की बात करें तो स्कोडा स्लाविया की लंबाई 4,541 मिमी, चौड़ाई 1,752 मिमी और ऊंचाई 1,487 मिमी है। वहीं इस सेडान में 2,651 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है। 2021 स्लाविया को दो TSI पेट्रोल इंजन से लैस किया गया है, इसमें Skoda Kushaq SUV में मिलने वाला 1.0-लीटर तीन सिलेंडर TSI इंजन और 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर इंजन शामिल होगा। बतौर ट्रांसमिशन स्कोडा की इस सेडान को छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा। इसके अलावा 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन या 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स विकल्प भी मौजूद होगा।

    Share:

    Oppo A95 स्‍मार्टफोन बजार में जल्‍द हो सकता है लॉन्‍च, देखें फीचर्स में क्‍या है खास

    Wed Nov 3 , 2021
    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo का नया Oppo A95 स्मार्टफोन पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। अब फ्रेश लीक से संकेत मिले हैं कि यह 4G स्मार्टफोन दक्षिण पूर्वी एशियाई मार्केट में नवंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा। Oppo के आधिकारिक ऐलान से पहले फोन की लाइव तस्वीरें व कलर ऑप्शन ऑनलाइन लीक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved