• img-fluid

    Skoda ने फेस्टिवल सीजन के बाद दिया बड़ा झटका, 60 हजार रुपये महंगी कर दी ये SUV

  • November 07, 2022

    नई दिल्ली: अपनी रिलायबिलिटी और स्‍टर्डी कारों के लिए फेमस कंपनी स्कोडा ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. फेस्टिवल सीजन के खत्म होते ही कंपनी ने अपनी पॉपुलर एसयूवी कुशाक की कीमतों में बड़ा इजाफा कर दिया है. 2021 जून में लॉन्च हुई मिड साइज एसयूवी में कुशाक की कीमतों में कंपनी ने तीसरी बार इजाफा किया है. जानकारी के अनुसार स्कोडा ने कुशाक की कीमतों में 60 हजार रुपये तक का इजाफा कर दिया है.

    गौरतलब हेकि इससे पहले जनवरी में भी कंपनी ने कार की कीमतों को बढ़ा दिया था और फिर मई में भी कुशाक की कीमतों को बढ़ा दिया था. हालांकि कीमतों को बढ़ाने के पीछे कंपनी ने फिलहाल कोई कारण नहीं बताया है. लेकिन माना जा रहा है कि सप्लाई चेन की दिक्कतों के कारण ही कंपनी ने ये कदम उठाया है. आइये जानते हैं किस वेरिएंट पर कंपनी ने कितनी बढ़ा दी हैं कीमतें.


    1.0 टीएसआई

    • Active MT वेरिएंट की नई कीमत अब 11.59 लाख रुपये होगी, पहले ये 11.29 लाख रुपये एक्स शोरूम थी.
    • Ambition Classic MT मॉडल अब तक 12.69 लाख रुपये में उपलब्‍ध था लेकिन अब ये 12.99 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर मिलेगी.
    • Ambition Classic AT पर सीधे 60 हजार रुपये का इजाफा किया गया है. इसकी कीमत 14.09 लाख रुपये से 14.69 लाख रुपये कर दी गई है.
    • Monte Carlo वेरिएंट की कीमत 17.69 लाख रुपये से17.99 लाख रुपये की गई है. इस पर 30 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं.

    1.5 टीएसआई वेरिएंट्स

    • Style MT वेरिएंट पर 60 हजार रुपये का इजाफा हुआ है. ये अब 17.79 लाख रुपये एक्स शोरूम की कीमत पर मिलेगी. पहले ये कार 17.19 लाख की थी.
    • Monte Carlo MT पर भी 60 हजार रुपये बढ़े हैं. 17.89 लाख में मिलने वाला ये वेरिएंट अब 18.49 लाख रुपये में मिलेगा.
    • Monte Carlo DSG वेरिएंट पर कंपनी ने 20 हजार रुपये बढ़ा दिए हैं. अब इस कार की कीमत 19.69 लाख रुपये होगी. पहले इसे 19.49 लाख रुपये में खरीदा जा सकता था.

    Share:

    EWS आरक्षण: SC में रिव्यू पिटीशन दायर करेंगे याचिकाकर्ता, वकील ने किया कंफर्म

    Mon Nov 7 , 2022
    नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दाखिले और सरकारी नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10 प्रतिशत आरक्षण (EWS Reservation) प्रदान करने वाले 103वें संविधान संशोधन की वैधता को बरकरार रखा. सर्वोच्च न्यायालय की 5 जजों की संविधान पीठ ने 3:2 के बहुमत से EWS कोटा के पक्ष में फैसला सुनाया और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved