नई दिल्ली (New Delhi)। अप्रैल 2024 में स्कोडा की बिक्री में कमी (Decline in Skoda sales) आई है। स्कोडा की कुल बिक्री पिछले महीने 2,579 यूनिट रही, जिसमें स्कोडा ने साल-दर-साल और मासिक आधार पर बिक्री में गिरावट दर्ज की। स्कोडा लाइनअप (Skoda Lineup) में कुशाक (Kushaq) सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल (best selling model) था। आइए कंपनी की बिक्री रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।
अप्रैल 2024 में स्कोडा की बिक्री
स्कोडा के सभी मॉडलों ने ग्लोबल NCAP से 5 स्टार की सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। भारत में स्कोडा कुल 4 कारें (2 सेडान और 2 SUV) बेचती है, जबकि फॉक्सवैगन के पोर्टफोलियो में 1 सेडान और 2 एसयूवी शामिल हैं। दोनों वाहन निर्माता वर्तमान में अपने उत्पाद लाइनअप के विस्तार पर ध्यान दे रही हैं।
स्कोडा ऑटो की बिक्री
अप्रैल 2024 में स्कोडा ऑटो की बिक्री 2,579 यूनिट रही, जो अप्रैल 2023 में बेची गई 4,009 यूनिट से 36% की भारी गिरावट है। MoM की बिक्री भी मार्च 2024 में बेची गई 2,802 यूनिट से 8% गिर गई। यह केवल कोडिएक थी, जिसने कंपनी के पोर्टफोलियो में पॉजिटिव बिक्री दिखाई।
कुशाक और स्लाविया की बिक्री
अप्रैल 2024 में कुशाक की बिक्री 46% सालाना और 10% MoM घटकर 1,159 यूनिट रह गई। अप्रैल 2023 और मार्च 2024 में इस 5-सीटर एसयूवी की क्रमशः 2,162 यूनिट और 1,293 यूनिट बेची गईं। स्लाविया की बिक्री में भी पिछले महीने में 1,253 यूनिट की बिक्री के साथ गिरावट देखी गई, जो कि 21% की सालाना और 8% की मासिक गिरावट है।
कोडियाक और सुपर्ब की बिक्री
स्कोडा ने भारतीय बाजारों में अपनी कोडियाक 7-सीटर एसयूवी की डिमांड में वृद्धि देखी है, क्योंकि पिछले महीने इसकी बिक्री 154 यूनिट तक पहुंच गई। अप्रैल 2023 में बेची गई 140 यूनिट की तुलना में ये 10% की सालाना बिक्री है। मार्च 2024 में बेची गई 136 यूनिट की तुलना में ये MoM की बिक्री में 13% की वृद्धि है। वहीं, सुपर्ब मॉडल के बिक्री की बात करें तो अप्रैल 2024 में इसकी बिक्री 121 यूनिट से घटकर पिछले महीने 13 यूनिट पर आ गई, जबकि मार्च 2024 में 15 यूनिट्स बेची गई थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved