कोलकाता। पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन स्ट्रक्चर्स की अग्रणी निर्माता स्किपर लिमिटेड को 1,135 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर में पावरग्रिड कॉर्पोरेशन के लिए नई ट्रांसमिशन लाइन परियोजनाओं के डिजाइन, आपूर्ति और निर्माण के साथ-साथ लैटिन अमेरिका, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र में टॉवर और पोल निर्यात आपूर्ति शामिल हैं।
स्किपर के निदेशक शरण बंसल ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे इंजीनियरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर डिवीजन को 1,100 करोड़ रुपये से अधिक के नए ऑर्डर मिले हैं। कंपनी का कुल ऑर्डर बुक 4,500 करोड़ रुपये की है और इसका लक्ष्य अगले तीन वर्षों में अपने राजस्व को दोगुना कर 4,000 करोड़ रुपये करना है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन के आरोप में विक्रम स्वरूप और गौरव स्वरूप की तरफ से प्रतिभूतियों में किए गए 30.60 करोड़ रुपये मूल्य के निवेश को जब्त कर लिया है। दोनों भाइयों के नाम पेंडोरा पेपर्स नामक वैश्विक वित्तीय डाटा लीक में सामने आए थे। ईडी जांच में पाया गया कि एप्सिलॉन एंटरप्राइजेज लि. के बैंक खाते स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, जर्सी और बैंक जे सफरा सरसिन, स्विट्जरलैंड में थे। स्वरूप बंधुओं के पास इन खातों में विदेशी मुद्रा के रूप में संपत्ति थी। पेंडोरा पेपर्स में भारत समेत 200 से अधिक देशों के अमीरों के अन्य देशों में लेन-देन की जानकारी दी गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved